ETV Bharat / state

धौलपुर में जूते चुराते पकड़े गए युवक की लोगों ने जमकर की पिटाई - राजस्थान खबर

धौलपुर में बीती रात निहालगंज थाना इलाके में लोगो ने एक जूता चोर आरोपी की करीब एक घंटा जम कर पिटाई की. जिससे वह अधमरा हो गया.

चोरी करते पकड़े गए चोरों की लोगों ने जमकर की धुनाई
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 4:59 PM IST

धौलपुर. जिले के निहालगंज थाना इलाके के गांधी पार्क में उस समय हड़कंप मच गया, जब पार्क के अंदर एक जूता चोरी करने वाला आरोपी लोगों के हत्थे चढ़ गया. लोगों ने आरोपी की जम कर उसकी लात-घूंसो से पिटाई कर दी. इससे वह अधमरा हो गया.

जानकारी के अनुसार निहालगंज थाना इलाके के गांधी पार्क में रविवार रात को स्थानीय लोग घूमने आये थे. पार्क में लोग अपने-अपने जूते-चप्पल उतार कर पार्क की घास में घूमते हैं. देर रात करीब साढ़े दस बजे एक चोर पार्क में आ गया और चुपके से एक जोड़ी जूता उठा कर जाने लगा.

धौलपुर में चोरी करते पकड़े गए चोरों की लोगों ने जमकर की पिटाई

मगर वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसे देख लिया. फिर क्या था पल भर में शोर मच गया और पलक झपकते ही पार्क में मौजूद लोगों ने आरोपी को धर दबोचा. इसके बाद भीड़ इस आरोपी चोर पर दनादन टूट पड़ी. जांच अधिकारी नर सिंह ने बताया हैं कि आरोपी चोर खुद को कभी पटना तो कभी बिहार का बताता हैं. फिलहाल निहाल गंज थाना पुलिस चोर को थाने ले गई हैं. जिससे पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई हैं.

धौलपुर. जिले के निहालगंज थाना इलाके के गांधी पार्क में उस समय हड़कंप मच गया, जब पार्क के अंदर एक जूता चोरी करने वाला आरोपी लोगों के हत्थे चढ़ गया. लोगों ने आरोपी की जम कर उसकी लात-घूंसो से पिटाई कर दी. इससे वह अधमरा हो गया.

जानकारी के अनुसार निहालगंज थाना इलाके के गांधी पार्क में रविवार रात को स्थानीय लोग घूमने आये थे. पार्क में लोग अपने-अपने जूते-चप्पल उतार कर पार्क की घास में घूमते हैं. देर रात करीब साढ़े दस बजे एक चोर पार्क में आ गया और चुपके से एक जोड़ी जूता उठा कर जाने लगा.

धौलपुर में चोरी करते पकड़े गए चोरों की लोगों ने जमकर की पिटाई

मगर वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसे देख लिया. फिर क्या था पल भर में शोर मच गया और पलक झपकते ही पार्क में मौजूद लोगों ने आरोपी को धर दबोचा. इसके बाद भीड़ इस आरोपी चोर पर दनादन टूट पड़ी. जांच अधिकारी नर सिंह ने बताया हैं कि आरोपी चोर खुद को कभी पटना तो कभी बिहार का बताता हैं. फिलहाल निहाल गंज थाना पुलिस चोर को थाने ले गई हैं. जिससे पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई हैं.

Intro:धौलपुर जिले के निहालगंज थाना इलाके के गांधी पार्क में उस समय हड़कंप मच गया.जब पार्क के अंदर एक जूता चोर लोगो के हत्थे चढ़ गया.लोगो ने जूता चोर की जम कर लात-घूंसो से जमकर मजामत कर डाली। लोगो ने जूता चोर की करीब एक घंटा जम कर पिटाई की.जिससे वह अधमरा हो गया





Body:मामला यूं हैं कि निहालगंज थाना इलाके के गांधी पार्क में आज रविवार की रात को स्थानीय लोग घूमने आते हैं और पार्क में लोग अपने-अपने जूते चप्पल बगैराह उतार कर पार्क की घास में घूमते हैं.देर रात करीब साढ़े दस बजे एक चोर पार्क में आ गया और पार्क में घूम रहे व्यक्ति के जब वह जूते ले जाने लगा तो वहां मौजूद अन्य लोगो ने उसे देख लिया। फिर क्या था,पार्क में मौजूद लोग चोर पर दे दनादन टूट पड़ी



Conclusion:निहाल गंज थाना पुलिस चोर को थाने ले गई हैं.जिससे पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई हैं.
Byte -नर सिंह,जांच अधिकारी
Report
Neeraj Sharma
Dholpur
सर खबर के विजुअल लाइव पिटाई के मेल द्वारा भेज दिए हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.