धौलपुर. आसमान से बरस रहे शोलों ने तीन दिन में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. बुधवार को 47 डिग्री से अधिक रहे तापमान से गुरुवार को भी गर्मी के तेवरों में कोई परिवर्तन नजर नहीं आ रहा है. धौलपुर शहर में सुबह से ही आसमान से आग बरस रही है. शहर की सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. इस भीषण गर्मी के चलते कूलर,पंखे व एसी तक से लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. तेज गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. घरों में लोग पसीना-पसीना हो रहे है. दोपहर होते ही शहर के प्रमुख बाजारों में सन्नाट पसर जाता है.
मौजूदा सीजन में तापमान पुरे शबाब पर है.आसमान से बरसते अंगारों ने जिले भर में कर्फ्यू जैसे हालात पैदा कर दिए है. भीषण गर्मी की वजह से लोगों घरों में कैद होकर रह गए हैं. धौलपुर में गर्मी भी सीजन के रिकॉर्ड तोड़ रही है, बीते बुधवार को सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. मंगलवार और बुधवार को दोपहर दो बजे धौलपुर का अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री दर्ज किया गया था. जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया.सिचाईं विभाग के आंकड़ों के मुताबिक आगे आने वाले पांच दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है.