ETV Bharat / state

धौलपुर के ग्रामीण क्षेत्र में एक और कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 28 - covid 19 latest news

धौलपुर में मगंलवार को एक युवक कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. युवक दिल्ली से 16 मई को अपने गांव पहुंचा था. जिसके बाद उसकी कोरोना की जांच की गई थी. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. वहीं, अब धौलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 हो गया है.

राजस्थान की खबर, rajasthan news
धौलपुर में कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा 28 पहुंचा
author img

By

Published : May 19, 2020, 5:19 PM IST

धौलपुर. जिले में फिर मंगलवार को एक युवक की कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कंप मच गया. जिससे जिले के कोविड-19 पॉजिटिव का आंकड़ा 28 पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण जिले के अब ग्रामीण क्षेत्रों में फैलता जा रहा है. जो जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

धौलपुर में कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा 28 पहुंचा

कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया युवक मनिया थाना क्षेत्र के गांव टांडा का निवासी है. युवक दिल्ली के किसी निजी अस्पताल में काम करता था. जो 16 मई को अपने गांव आया हुआ था. घर आने से पहले युवक ने जिला अस्पताल में कोरोना का टेस्ट कराया था. जिसकी रिपोर्ट चिकित्सा विभाग को कोविड-19 पॉजिटिव प्राप्त हुई है.

गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. शहरी क्षेत्रों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण विस्फोट का रूप ले रहा है. पिछले 1 हफ्ते में 12 से अधिक कोविड-19 पॉजिटिव ग्रामीण क्षेत्रों के पाए गए हैं. जिसे लेकर चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन हलकान बना हुआ है.

राजस्थान की खबर, rajasthan news
धौलपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव आया सामने

कोरोना वायरस को देखते हुए ग्रामीण इलाकों में दहशत भी देखी जा रही है. पिछले चार दिनों से लगातार कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या में इजाफा हो रहा है. उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चेतराम मीणा ने बताया मंगलवार को एक और व्यक्ति की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. कोरोना पॉजिटिव पाया गया युवक दिल्ली के किसी निजी क्लीनिक में काम करता था.

पढ़ें- धौलपुरः आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी

बता दें कि युवक 16 मई 2020 को दिल्ली से घर आया हुआ था. घर पहुंचने से पहले युवक ने जिला अस्पताल पहुंचकर जांच और कोरोना का टेस्ट कराया था. युवक का सैंपल लेकर चिकित्सा विभाग ने होम क्वॉरेंटाइन के लिए घर भेज दिया था. जिसके बाद मंगलवार को युवक की रिपोर्ट चिकित्सा विभाग को कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है.

डॉक्टर मीणा ने बताया युवक की ट्रेवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक के परिजनों को भी क्वॉरेंटाइन कराया जाएगा. जिले में कोविड-19 पॉजिटिव का आंकड़ा 28 पहुंच गया है. जिनमें से 10 की रिकवरी होने के बाद चिकित्सा विभाग ने छुट्टी देकर घर भेज दिया है. 18 कोरोना पॉजिटिव का उपचार राजकीय चिकित्सालय के कोरोना सेंटर में किया जा रहा है.

उधर जिला प्रशासन और पुलिस ने कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्ति के गांव टांडा में कर्फ्यू लगा दिया है. गांव के आवागमन के सभी रास्ते सील कर दिए हैं. गांव के सभी रास्तों पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया है.

धौलपुर. जिले में फिर मंगलवार को एक युवक की कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कंप मच गया. जिससे जिले के कोविड-19 पॉजिटिव का आंकड़ा 28 पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण जिले के अब ग्रामीण क्षेत्रों में फैलता जा रहा है. जो जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

धौलपुर में कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा 28 पहुंचा

कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया युवक मनिया थाना क्षेत्र के गांव टांडा का निवासी है. युवक दिल्ली के किसी निजी अस्पताल में काम करता था. जो 16 मई को अपने गांव आया हुआ था. घर आने से पहले युवक ने जिला अस्पताल में कोरोना का टेस्ट कराया था. जिसकी रिपोर्ट चिकित्सा विभाग को कोविड-19 पॉजिटिव प्राप्त हुई है.

गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. शहरी क्षेत्रों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण विस्फोट का रूप ले रहा है. पिछले 1 हफ्ते में 12 से अधिक कोविड-19 पॉजिटिव ग्रामीण क्षेत्रों के पाए गए हैं. जिसे लेकर चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन हलकान बना हुआ है.

राजस्थान की खबर, rajasthan news
धौलपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव आया सामने

कोरोना वायरस को देखते हुए ग्रामीण इलाकों में दहशत भी देखी जा रही है. पिछले चार दिनों से लगातार कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या में इजाफा हो रहा है. उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चेतराम मीणा ने बताया मंगलवार को एक और व्यक्ति की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. कोरोना पॉजिटिव पाया गया युवक दिल्ली के किसी निजी क्लीनिक में काम करता था.

पढ़ें- धौलपुरः आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी

बता दें कि युवक 16 मई 2020 को दिल्ली से घर आया हुआ था. घर पहुंचने से पहले युवक ने जिला अस्पताल पहुंचकर जांच और कोरोना का टेस्ट कराया था. युवक का सैंपल लेकर चिकित्सा विभाग ने होम क्वॉरेंटाइन के लिए घर भेज दिया था. जिसके बाद मंगलवार को युवक की रिपोर्ट चिकित्सा विभाग को कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है.

डॉक्टर मीणा ने बताया युवक की ट्रेवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक के परिजनों को भी क्वॉरेंटाइन कराया जाएगा. जिले में कोविड-19 पॉजिटिव का आंकड़ा 28 पहुंच गया है. जिनमें से 10 की रिकवरी होने के बाद चिकित्सा विभाग ने छुट्टी देकर घर भेज दिया है. 18 कोरोना पॉजिटिव का उपचार राजकीय चिकित्सालय के कोरोना सेंटर में किया जा रहा है.

उधर जिला प्रशासन और पुलिस ने कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्ति के गांव टांडा में कर्फ्यू लगा दिया है. गांव के आवागमन के सभी रास्ते सील कर दिए हैं. गांव के सभी रास्तों पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.