धौलपुर. जिले की मनिया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए NH-3 पर सियापुरा मोड़ के समीप नाकाबंदी कर सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरे हुए ट्रक को पकड़ा. वहीं आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
वहीं मनिया थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिले भर में बजरी माफियाओं की धरपकड़ के लिए एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश में अभियान चलाया जा रहा है. जिसे लेकर पुलिस बजरी माफियाओं के ठिकानों को भी लगातार नेस्ता-नाबूत कर रही है.
मनिया थाना पुलिस के जरिए मुखबिर की सूचना मिलने पर आगरा, मुंबई, राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरा हुआ ट्रक आगरा की तरफ जा रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस ने ट्रक को पकड़ने के लिए जाल बिछाया.
पढ़ें: धौलपुरः फांसी के फंदे पर झूलता मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम
पुलिस टीम ने एनएच 3 पर सियापुरा मोड़ के पास नाकाबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया. जिसके अंदर सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी तिरपाल से पैक कर भरी हुई थी. ट्रक की तलाशी के दौरान ही दो बजरी माफिया सड़क किनारे फसलों में कूदकर फरार हो गए. वहीं पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है. पुलिस ने वन्यजीव अधिनियम एक्ट में अभियोग पंजीबद्ध भी किया है.
पुलिस ने बताया कि, फरार हुए बजरी माफियाओं को चिन्हित कर लिया गया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित की है. आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.