धौलपुर. जिले के बसेड़ी थाना इलाके में डकैत लादेन का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्य नहर की बसेड़ी ब्रांच की बागथर साइट पर डकैत लादेन अपने हथियारबद्ध साथियों के साथ पहुंचकर साइट पर काम करने वाले मजदूरों से मारपीट की और उनके मोबाइल छीन लिए. इसके बाद डकैतों ने मजदूरों से मोबाइल से ही ठेकेदार को फोन पर धमकी देकर 5 से 10 लाख रुपए देने की मांग शुरू कर दी. रुपए नहीं देने पर ठेकेदारों को जान से मारने की धमकी दी.
मामले को लेकर सिंचाई विभाग के एक्सईएन एचएल मीणा ने जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल से शिकायत की है और डकैत लादेन और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई करके मजदूरों के भय को खत्म करने की मांग की है.
एक्सईएन एचएल मीणा ने बताया कि मजदूरों ने उन्हें बताया कि बुधवार रात को डकैत लादेन हथियारबंद बदमाशों के साथ बागथर साइ़ट पर आया और मारपीट करके मजदूर वीनू, मनोहर, गजेंद्र, दिनेश, मोहर सिंह, मुकेश और राजू के मोबाइल छीन लिए. इसके बाद डकैत इन्हीं मजदूरों के मोबाइल नंबर से ठेकेदार मैसर्स टीकम सिंह एच सिकरवार को फोन कर 5 से 10 लाख रुपए की मांग कर रहा है.
एक्सईएन ने बताया कि ठेकेदार ने उन्हें मामले से अवगत करवाया. जिसके बाद उन्होंने डकैतों की ओर से आतंक फैलाने के मामले को लेकर सिंचाई विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर, एसपी धौलपुर और सिंचाई विभाग के वृत भरतपुर अधिषण अभिंयता को शिकायत की है. एक्सईएन एचएल मीणा ने बताया कि डकैतों के खौफ से मजदूरों ने साइट पर काम करना भी बंद कर दिया है. जिसको लेकर कलेक्टर से साइड पर जाब्ता लगवाने की भी मांग की गई है. कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ले पुलिस विभाग को निर्देशित करते हुए बदमाश लादेन के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
पढ़ें- धौलपुर में बदमाशों ने बाइक सवार युवक को दिनदहाड़े मारी गोली...
पुलिस ने बताया 5 हजार का इनामी डकैत लादेन की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. मजदूरों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी. बदमाश लादेन के खिलाफ कार्रवाई कर मजदूरों को भय मुक्त किया जाएगा.