ETV Bharat / state

Road Accident in Dholpur : यात्रियों से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर पलटा, हादसे में 6 घायल - यात्रियों से भरा एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलटा

धौलपुर में कैलादेवी दर्शन कर लौट रहे यात्रियों से भरा एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलटा गया. इस हादसे में छह घायल गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Road Accident in Dholpur
Road Accident in Dholpur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 20, 2023, 11:09 AM IST

धौलपुर. जिले में शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 11बी स्थित आंगई बाईपास पर कैलादेवी से दर्शन कर वापस लौट रहे यात्रियों से भरा एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में पांच महिला सहित एक युवक घायल हो गया, जिन्हें एंबुलेंस की से बाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.थाना प्रभारी सुमेर सिंह गुर्जर ने बताया कि हादसा सुबह पौने 10 बजे के करीब हुआ. हाई-वे पर यात्रियों से भरा एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में नीलम पत्नी हरीशचंद्र, नीलम पत्नी रामकुमार, ममता पत्नी महावीर, सरता पत्नी सोनू, रूवी पत्नी रामनिवास और प्रदीप पुत्र महावीर घायल हुए हैं. सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुरैना जिला के सिहोरी गांव के 15-20 लोग अपने परिवार के साथ टेंपो लेकर कैलादेवी के दर्शन के लिए आए थे. वहीं, सुबह वापस लौटते वक्त आंगई बाईपास पर चालक को नींद आने लगी. इसी बीच टेंपो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के वक्त टेंपो में करीब 15-20 महिला, पुरुष और बच्चे बैठे थे. थानाधिकारी ने बताया कि हादसे में जख्मी तीन महिलाओं की हालत गंभीर है.

इसे भी पढ़ें - चाकसू: NH-12 पर पशुचारे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, चालक घायल

हाई-वे पर गढ्ढों से रोजाना हो रहे हादसे - राष्ट्रीय राजमार्ग 11बी अति व्यस्ततम मार्ग है, जो इन दिनों पूरी तरह से गढ्ढों में तब्दील हो चुका है. जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से वाहनों से नियमित टोल बसूला जा रहा है. सड़क के क्षतिग्रस्त होने के कारण हाई-वे पर नियमित हादसे हो रहे हैं, लेकिन एनएचएआई के अधिकारी आंख बंद कर मूकदर्शक बने हुए हैं और इसका खामियाजा आमजनता को भुगतना पड़ रहा है.

धौलपुर. जिले में शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 11बी स्थित आंगई बाईपास पर कैलादेवी से दर्शन कर वापस लौट रहे यात्रियों से भरा एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में पांच महिला सहित एक युवक घायल हो गया, जिन्हें एंबुलेंस की से बाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.थाना प्रभारी सुमेर सिंह गुर्जर ने बताया कि हादसा सुबह पौने 10 बजे के करीब हुआ. हाई-वे पर यात्रियों से भरा एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में नीलम पत्नी हरीशचंद्र, नीलम पत्नी रामकुमार, ममता पत्नी महावीर, सरता पत्नी सोनू, रूवी पत्नी रामनिवास और प्रदीप पुत्र महावीर घायल हुए हैं. सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुरैना जिला के सिहोरी गांव के 15-20 लोग अपने परिवार के साथ टेंपो लेकर कैलादेवी के दर्शन के लिए आए थे. वहीं, सुबह वापस लौटते वक्त आंगई बाईपास पर चालक को नींद आने लगी. इसी बीच टेंपो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के वक्त टेंपो में करीब 15-20 महिला, पुरुष और बच्चे बैठे थे. थानाधिकारी ने बताया कि हादसे में जख्मी तीन महिलाओं की हालत गंभीर है.

इसे भी पढ़ें - चाकसू: NH-12 पर पशुचारे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, चालक घायल

हाई-वे पर गढ्ढों से रोजाना हो रहे हादसे - राष्ट्रीय राजमार्ग 11बी अति व्यस्ततम मार्ग है, जो इन दिनों पूरी तरह से गढ्ढों में तब्दील हो चुका है. जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से वाहनों से नियमित टोल बसूला जा रहा है. सड़क के क्षतिग्रस्त होने के कारण हाई-वे पर नियमित हादसे हो रहे हैं, लेकिन एनएचएआई के अधिकारी आंख बंद कर मूकदर्शक बने हुए हैं और इसका खामियाजा आमजनता को भुगतना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.