ETV Bharat / state

धौलपुर: चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि - धौलपुर श्रद्धांजलि सभा खबर

लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला शाखा धौलपुर ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. यह सभा शहीद स्मारक पर आयोजित किया गया है. इस दौरान शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया.

dholpur news, dholpur news in hindi
शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 6:27 PM IST

धौलपुर. जिले के शहीद स्मारक पर लद्दाख की घाटी में शहीद हुए जवानों की शहादत के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. यह शहीद सभा शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला शाखा के तत्वाधान में आयोजित की गई. इस दौरान शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शहीदों को नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा

इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने शहीदों की शहादत को याद करते हुए भारत माता जिंदाबाद के नारे लगाए. संघ के जिला अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने बताया शहीदों के बलिदान को देश कभी नहीं भुला सकता है. भारत माता की आबरू और इज्जत को बचाने के लिए शहीदों ने अपने प्राणों को न्यौछावर किया है. लद्दाख की घाटी से 1 इंच जमीन भी शहीदों ने नहीं जाने दी है.

पढ़ें: Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 199 नए केस, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 15431...356 की मौत

साथ ही उन्होंने कहा कि चीन की ओर से किए गए कायराना हमले की पूरा संसार निंदा कर रहा है. भारत सरकार को प्रभावी कदम उठाकर जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए. शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि मौजूदा वक्त में देश कोरोना संक्रमण से लड़ाई लड़ रहा है और ऐसे वक्त में भी हमारे जवान चीन के साथ लड़ाई के लिए तैनात हैं और चीन को मुंह तोड़ जवाब देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर शिक्षक संघ आमजन को जागरूक कर प्रेरित करेगा. प्रशासन और सरकार के प्रयासों को आमजन तक पहुंचाएगा. जिससे कोरोना महामारी पर जीत मिल सके. कार्यक्रम के दौरान शिक्षक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे.

धौलपुर. जिले के शहीद स्मारक पर लद्दाख की घाटी में शहीद हुए जवानों की शहादत के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. यह शहीद सभा शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला शाखा के तत्वाधान में आयोजित की गई. इस दौरान शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शहीदों को नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा

इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने शहीदों की शहादत को याद करते हुए भारत माता जिंदाबाद के नारे लगाए. संघ के जिला अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने बताया शहीदों के बलिदान को देश कभी नहीं भुला सकता है. भारत माता की आबरू और इज्जत को बचाने के लिए शहीदों ने अपने प्राणों को न्यौछावर किया है. लद्दाख की घाटी से 1 इंच जमीन भी शहीदों ने नहीं जाने दी है.

पढ़ें: Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 199 नए केस, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 15431...356 की मौत

साथ ही उन्होंने कहा कि चीन की ओर से किए गए कायराना हमले की पूरा संसार निंदा कर रहा है. भारत सरकार को प्रभावी कदम उठाकर जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए. शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि मौजूदा वक्त में देश कोरोना संक्रमण से लड़ाई लड़ रहा है और ऐसे वक्त में भी हमारे जवान चीन के साथ लड़ाई के लिए तैनात हैं और चीन को मुंह तोड़ जवाब देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर शिक्षक संघ आमजन को जागरूक कर प्रेरित करेगा. प्रशासन और सरकार के प्रयासों को आमजन तक पहुंचाएगा. जिससे कोरोना महामारी पर जीत मिल सके. कार्यक्रम के दौरान शिक्षक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.