धौलपुर. शहर के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत महिला शिक्षिका ने महिला थाने में बुधवार को स्कूल के ही शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता की ओर से दी गई शिकायत में बताया गया है कि 2 अप्रैल को स्कूल कमेटी की बैठक के दौरान स्कूल के एक शिक्षक ने उसे गलत इशारा करके छेड़छाड़ (Teacher molested female teacher in government school) की. जिसका विरोध करने पर आरोपी शिक्षक महिला शिक्षिका पर भड़क गया.
पीड़िता की ओर से दर्ज कराए गए मामले में बताया गया है कि घटना के दिन मामले की शिकायत स्कूल के प्रिंसिपल को की गई. जहां प्रिंसिपल ने जांच के नाम पर मामले को दबाने की कोशिश की. घटना के बाद पीड़िता ने जयपुर उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत भेजी. थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि उसकी शिकायत पर कार्रवाई न होने के बाद वह तनाव में आ गई. जिसके बाद महिला शिक्षिका ने मामले की जानकारी अपने पति को दी. शिक्षिका की शिकायत पर उसके पति ने धौलपुर महिला थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी मंजू फौजदार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच की जा रही है.
पढ़े:झालावाड़: महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोपी को जूतों की माला पहनाकर घुमाया, वीडियो वायरल