धौलपुर. जिला अस्पताल के पास चाय की थड़ी विक्रेता का गैस सिलेंडर लीक होने से भयानक आग लग गई. आग ने पल भर में विकराल रूप ले लिया. जिला अस्पताल के पास लोगों में अफरा-तफरी मच गई. निजी स्तर पर लोगों ने आग को बुझाने का भी प्रयास किया लेकिन, सफलता नहीं मिली. आग हादसे की सूचना अग्निशमन गाड़ी को दी गई, जिस पर दमकल गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग हादसे पर काबू पाया.
लोगों ने निजी स्तर पर आग को बुझाने का भी प्रयास किया लेकिन, सफलता हाथ नहीं लगी. स्थानीय लोगों ने आग हादसे की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग हादसे पर काबू पाया. आग हादसे में पीड़िता शहनाज का नमकीन, बिस्किट, सिगरेट बीड़ी, तंबाकू आदि माल जलकर राख हो गया.
पढ़ें- जयपुरः प्रॉपर्टी व्यवसायी पर बाइक सवार 2 बदमाशों ने की फायरिंग, घायल व्यापारी SMS हॉस्पिटल रेफर
पीड़िता ने बताया आजीविका का साधन उसके पास सिर्फ चाय की थड़ी थी, लेकिन आग के कारण 50-60 हजार का नुकसान हो गया. ऐसे में अब उसके पास परिवार संचालन के लिए कोई जरिया नहीं है. जिससे पीड़िता पर आर्थिक संकट गहरा गया है.