ETV Bharat / state

धौलपुर: अवैध शराब बनाने के उपकरणों और सामग्रियों का सप्लायर गिरफ्तार

धौलपुर के बाड़ी सदर थाना पुलिस ने अवैध शराब बनाने में काम आने वाले उपकरणों और सामग्रियों के सप्लायर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के घर से अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री भी बरामद की गई है. पुलिस को आरोपी के बारे में जानकारी 16 अगस्त को गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने दी थी. पुलिस ने आरोपी को एसीजेएम न्यायालय में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है.

Badi Dholpur News, आरोपी गिरफ्तार, illegal liquor manufacturing
धौलपुर में अवैध शराब निर्माण के मामले में सप्लायर गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 8:06 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी सदर थाना पुलिस ने 9 अगस्त को छापामार कार्रवाई कर अवैध रूप से चल रही शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था और 16 अगस्त को फरार चल रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ के दौरान पुलिस को अवैध शराब बनाने में काम आने वाले उपकरणों और सामग्रियों के सप्लायर की जानकारी मिली. इस पर बाड़ी सदर थाना पुलिस ने सप्लायर को उसके घर से गिरफ्तार किया है.

धौलपुर में अवैध शराब निर्माण के मामले में सप्लायर गिरफ्तार

पढ़ें:अलवर: कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर 24 गिरफ्तार

बाड़ी सदर थाना पुलिस के एएसआई पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत द्वारा जिले भर में अवैध रूप से हो रहे शराब निर्माण और भंडारण के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बाड़ी सदर थाना पुलिस ने बटेश्वर खुर्द गांव में 9 अगस्त 2020 को अवैध रूप से चल रही शराब की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई कर भारी मात्रा में अवैध शराब ही के साथ अवैध शराब बनाने के उपकरण और सामग्री को जब्त किया था. इस दौरान मौके से फरार आरोपी (पुत्र-मोहनलाल, निवासी-रूपबास, भरतपुर) का नाम अवैध शराब बनाने के उपकरण और सामग्री की सप्लाई करने में सामने आया.

एएसआई पुरुषोत्तम शर्मा के मुताबिक पुलिस ने अवैध शराब के मामले में सप्लायर को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और मुखबिर की सूचना पर रूपवास में उसके घर से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. उसे बाड़ी एसीजेएम न्यायालय नंबर-3 में पेश किया गया. उसे 2 दिन के पीसी रिमांड पर लिया गया है. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें: धौलपुर: अवैध शराब की 140 कार्टून के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपी के घर से अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री भी बरामद की गई है. आरोपी सप्लायर बसेड़ी, जगनेर और आगरा आदि जगहों पर भी सप्लाई करता था. एएसआई पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि 16 अगस्त 2020 को गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर धौलपुर कारागार में भेजा गया है.

बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी सदर थाना पुलिस ने 9 अगस्त को छापामार कार्रवाई कर अवैध रूप से चल रही शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था और 16 अगस्त को फरार चल रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ के दौरान पुलिस को अवैध शराब बनाने में काम आने वाले उपकरणों और सामग्रियों के सप्लायर की जानकारी मिली. इस पर बाड़ी सदर थाना पुलिस ने सप्लायर को उसके घर से गिरफ्तार किया है.

धौलपुर में अवैध शराब निर्माण के मामले में सप्लायर गिरफ्तार

पढ़ें:अलवर: कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर 24 गिरफ्तार

बाड़ी सदर थाना पुलिस के एएसआई पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत द्वारा जिले भर में अवैध रूप से हो रहे शराब निर्माण और भंडारण के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बाड़ी सदर थाना पुलिस ने बटेश्वर खुर्द गांव में 9 अगस्त 2020 को अवैध रूप से चल रही शराब की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई कर भारी मात्रा में अवैध शराब ही के साथ अवैध शराब बनाने के उपकरण और सामग्री को जब्त किया था. इस दौरान मौके से फरार आरोपी (पुत्र-मोहनलाल, निवासी-रूपबास, भरतपुर) का नाम अवैध शराब बनाने के उपकरण और सामग्री की सप्लाई करने में सामने आया.

एएसआई पुरुषोत्तम शर्मा के मुताबिक पुलिस ने अवैध शराब के मामले में सप्लायर को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और मुखबिर की सूचना पर रूपवास में उसके घर से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. उसे बाड़ी एसीजेएम न्यायालय नंबर-3 में पेश किया गया. उसे 2 दिन के पीसी रिमांड पर लिया गया है. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें: धौलपुर: अवैध शराब की 140 कार्टून के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपी के घर से अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री भी बरामद की गई है. आरोपी सप्लायर बसेड़ी, जगनेर और आगरा आदि जगहों पर भी सप्लाई करता था. एएसआई पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि 16 अगस्त 2020 को गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर धौलपुर कारागार में भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.