धौलपुर. जिले में बैंक का अचानक आपातकालीन अलार्म बजने से बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया. उधर मामले की सूचना पाकर निहाल गंज थाना पुलिस और क्यूआरटी फोर्स भी दौड़कर पहुंच गई. इस दौरान बैंक के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बैंक में मौजूद उपभोक्ताओं की सांसे थमी की थमी रह गई. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बैंक कर्मचारियों व पुलिस ने खोजबीन कर पाया कि आपातकालीन अलार्म छिपकली के टच होने से बजा है.
दरअसल पूरा मामला यूं है कि रोज की तरह ही निहालगंज थाना क्षेत्र की आंध्रा बैंक में विधिवत तरीके से कामकाज चल रहा था. बैंक के अंदर उपभोक्ताओं की अच्छी खासी भीड़ थी. इसी दौरान बैंक के अंदर लगा आपातकालीन अलार्म यकायक बज गया. सायरन की आवाज सुनकर बैंक कर्मचारियों और उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया. बैंक प्रशासन ने तुरंत मामले की सूचना स्थानीय निहाल गंज थाना पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें- सिरोही में खेलते समय बोरवेल में गिरा 4 साल का मासूम, रेस्क्यू जारी
मामले की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई और क्यूआरटी फोर्स को लेकर घटनास्थल पर धोकर पहुंच गई. जिससे बैंक में सनसनी फैल गई. बैंक प्रशासन और पुलिस ने चारों तरफ खोजबीन की लेकिन कोई संदिग्ध दिखाई नहीं दिया. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन ने आपातकालीन अलार्म के पास जो देखा तो छिपकली मौजूद थी.
जिसके टच होने से आपातकालीन अलार्म बजा था. तब जाकर बैंक प्रशासन और पुलिस ने राहत की सांस ली. इसके चलते बैंक कर्मियों का और उपभोक्ताओं का करीब 1 घंटे तक कामकाज प्रभावित भी रहा. इस दौरान बैंक की खबर शहर भर में सुर्खियां बन कर फैल गई.