धौलपुर. जिला मुख्यालय के राजकीय पीजी कॉलेज में प्रतिमा स्थापित करने का विवाद तूल पकड़ नजर आ रहा है. जिसे लेकर शनिवार को एक पक्ष ने एसपी कार्यालय के सामने अर्धनग्न होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
जानकारी के अनुसार धौलपुर राजकीय पीजी कॉलेज में प्रतिमा स्थापित करने को लेकर हुआ विवाद तूल पकड़ने के बाद कॉलेज प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर जिला प्रशासन से मिलकर निर्णय करते हुए प्रतिमा को विवेकानंद हॉल में रखवा दिया था.
पढ़ेंः लंबे समय से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो मोटरसाइकिल बरामद
जिसके बाद एक पक्ष ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. वहीं एक घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद प्रदर्शन कर रहे पक्ष ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.