Student Attack on Principal : फीस मांगने को लेकर छात्र ने प्रिंसिपल के सिर पर सरिया से किया हमला - School Fee Structure in Rajasthan
राजस्थान के धौलपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. फीस मांगने पर एक छात्र ने प्रिंसिपल के सिर पर (Student Attack on Principal) सरिया से हमला कर दिया और फरार हो गया.
धौलपुर. निहालगंज थाना इलाके में गुरुवार को एक निजी शिक्षण संस्थान में स्कूल की फीस मांगने पर कक्षा 12वीं के छात्र ने आक्रोशित होकर चुपके से प्रिंसिपल के सिर पर सरिया से जानलेवा हमला कर दिया. घायल अवस्था में प्रिंसिपल को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. उधर हमलावर छात्र मौके से फरार हो गया. निहालगंज थाना प्रभारी विजय कुमार मीणा ने बताया कि शहर के एक निजी स्कूल में छात्र द्वारा प्रिंसिपल पर हमला करने का मामला सामने आया है.
उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल श्री भगवान पुत्र माता प्रसाद निवासी जगदीश तिराहा ने कक्षा बारहवीं के छात्र से बकाया चली आ रही स्कूल की फीस का तगादा किया था. जिसके बाद आक्रोशित छात्र गुपचुप तरीके से सरिया छुपाकर स्कूल में पहुंच गया और प्रिंसिपल की ऑफिस में घुसकर सिर एवं हाथों पर जोरदार तरीके से हमला कर दिया. उसके बाद हमलावर छात्र मौके से भाग गया. उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने घटना से पुलिस को अवगत कराया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर घायल प्रिंसिपल को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. घायल प्रिंसिपल ने पुलिस को रिपोर्ट दे दी है. मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
प्रिंसिपल के सिर में गंभीर चोट : प्रिंसिपल श्री भगवान के सिर में बेहद गंभीर चोट बताई जा रही है. चिकित्सकों की टीम द्वारा जिला अस्पताल के इमरजेंसी में सघन उपचार किया जा रहा है. इसके साथ ही हाथ में फ्रैक्चर बताया जा रहा है. उधर अभी तक हमलावर छात्र का पुलिस पता नहीं लगा सकी है. पुलिस का कहना है छात्र अगर नाबालिग हुआ तो उसे मुकदमे में निरुद्ध किया जाएगा.