ETV Bharat / state

समर्थकों के साथ धरने पर बैठे विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा, SHO को सस्पेंड करने की मांग

Attack on Khiladi Lal Bairwa, धौलपुर में बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा पर जानलेवा हमले के मामले में दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. इसके बाद विधायक बैरवा अपने समर्थकों के साथ पुलिस थाने में धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएचओ को सस्पेंड करने की मांग की है.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 14, 2023, 3:15 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 3:51 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat
समर्थकों के साथ धरने पर बैठे विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा

बसेड़ी (धौलपुर). बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायत और निर्दलीय प्रत्याशी खिलाड़ी लाल बैरवा और कांग्रेस प्रत्याशी संजय जाटव के बीच की जुबानी जंग अब पुलिस तक पहुंच गई है. रविवार रात को विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा पर हुए जानलेवा हमले के बाद उनके बेटे ने कांग्रेस प्रत्याशी संजय जाटव के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी की समर्थक एक महिला ने विधायक बैरवा सहित 20-25 लोगों के खिलाफ अभद्रता और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करा दिया. इसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ आक्रोश जताते हुए विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा समर्थकों के साथ थाना परिसर में धरना पर बैठ गए हैं.

समझाइश के बाद भी धरने पर बैठे विधायक : पुलिस उपाधीक्षक रविराज सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसके बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे हुए हैं. उनका आरोप है कि पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी के साथ मिलकर उनके समर्थकों के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज की है. साथ ही उन्होंने एसएचओ को सस्पेंड करने और एसपी को मौके पर बुलाने की मांग की है. पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि तहरीर देने के बाद, पुलिस का पहला कर्तव्य है एफआईआर दर्ज कर तथ्यों की जांच की जाए. इसका विरोध करना बिल्कुल गलत है. पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद भी बसेड़ी विधायक अपनी मांग पर अडिग हैं और धरने पर बैठे हुए हैं.

पढ़ें. खिलाड़ी लाल बैरवा पर जानलेवा हमला, कांग्रेस प्रत्याशी के परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ये है मामला : बता दें कि सोमवार को बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा के पुत्र शनी बैरवा ने कांग्रेस प्रत्याशी संजय जाटव के परिजनों के खिलाफ पथराव और फायरिंग कर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा पुलिस में दर्ज कराया था. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी की समर्थक महिला ने विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा, समर्थक रामखिलाड़ी जाटव, डॉ. रविन्द्र सहित 20-25 लोगों पर प्रचार के दौरान अभद्रता और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. इसके बाद विधायक बैरवा और उनके समर्थकों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए रोष प्रकट किया. साथ ही एसएचओ को सस्पेंड करने की मांग की.

समर्थकों के साथ धरने पर बैठे विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा

बसेड़ी (धौलपुर). बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायत और निर्दलीय प्रत्याशी खिलाड़ी लाल बैरवा और कांग्रेस प्रत्याशी संजय जाटव के बीच की जुबानी जंग अब पुलिस तक पहुंच गई है. रविवार रात को विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा पर हुए जानलेवा हमले के बाद उनके बेटे ने कांग्रेस प्रत्याशी संजय जाटव के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी की समर्थक एक महिला ने विधायक बैरवा सहित 20-25 लोगों के खिलाफ अभद्रता और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करा दिया. इसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ आक्रोश जताते हुए विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा समर्थकों के साथ थाना परिसर में धरना पर बैठ गए हैं.

समझाइश के बाद भी धरने पर बैठे विधायक : पुलिस उपाधीक्षक रविराज सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसके बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे हुए हैं. उनका आरोप है कि पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी के साथ मिलकर उनके समर्थकों के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज की है. साथ ही उन्होंने एसएचओ को सस्पेंड करने और एसपी को मौके पर बुलाने की मांग की है. पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि तहरीर देने के बाद, पुलिस का पहला कर्तव्य है एफआईआर दर्ज कर तथ्यों की जांच की जाए. इसका विरोध करना बिल्कुल गलत है. पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद भी बसेड़ी विधायक अपनी मांग पर अडिग हैं और धरने पर बैठे हुए हैं.

पढ़ें. खिलाड़ी लाल बैरवा पर जानलेवा हमला, कांग्रेस प्रत्याशी के परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ये है मामला : बता दें कि सोमवार को बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा के पुत्र शनी बैरवा ने कांग्रेस प्रत्याशी संजय जाटव के परिजनों के खिलाफ पथराव और फायरिंग कर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा पुलिस में दर्ज कराया था. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी की समर्थक महिला ने विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा, समर्थक रामखिलाड़ी जाटव, डॉ. रविन्द्र सहित 20-25 लोगों पर प्रचार के दौरान अभद्रता और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. इसके बाद विधायक बैरवा और उनके समर्थकों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए रोष प्रकट किया. साथ ही एसएचओ को सस्पेंड करने की मांग की.

Last Updated : Nov 14, 2023, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.