ETV Bharat / state

धौलपुरः चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुआ पथराव - दो पक्षों में हुआ पथराव

धौलपुर के बाड़ी कस्बे में सरपंच चुनाव में हुई हार जीत के विवाद को लेकर हारी और जीती हुई पार्टियों में पथराव हो गया. जिसमें एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए. गांव में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए भारी तादाद में पुलिस बल को तैनात किया गया. वहीं अब पुलिस घटना की जांच कर रही है.

बाड़ी धौलपुर की खबर,  News of Badi Dholpur,  धौलपुर में दो पक्षों में पथराव,  Stones in two sides in Dholpur
दो पक्षों में हुआ पथराव
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 8:56 AM IST

बाड़ी (धौलपुर). जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिपरेट में हाल ही में हुए पंचायती चुनावों में हुई हार-जीत को लेकर चुनावी रंजिश के चलते गांव आंगई में दो पक्षों में पत्थरबाजी की घटना हुई. वहीं घटना के बाद कुछ ही देर में सड़क पर छोटे बड़े पत्थर बिछ गए. कुछ दुकानदारों का सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया.

चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुआ पथराव

दोनों पक्षों में करीब 1 घंटे तक पत्थरबाजी हुई. जिसमें एक पक्ष की एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस की मदद से गांव आंगई पर स्थित आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रशासन की ओर से घायलों का उपचार किया गया. लेकिन घायलों में से 44 साल के व्यक्ति की गंभीर हालत के चलते स्वास्थ्य केंद्र ने घायल को प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर कर दिया.

पढ़ेंः धौलपुर: अभिभाषक संघ के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

वहीं सूचना पर पहुंचे सरमथुरा पुलिस उपाधीक्षक प्रवेंद्र कुमार ने मौके की नजाकत देख मौके पर सरमथुरा थाना पुलिस के साथ बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस, बाड़ी सदर थाना पुलिस, कंचनपुर थाना पुलिस, नादनपुर थाना पुलिस को बुलाया और गांव आंगई में शांति व्यवस्था कायम करते हुए उपद्रव करने वाले करीब 6 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया. जानकारी के मुताबिक सरमथुरा थाना इलाके के गांव आंगई में दो पक्षों में अभी हाल ही में हुए पंचायती चुनावों में चुनावी रंजिश के चलते जीती और हारी हुई दोनों पार्टी के लोगों में पत्थरबाजी शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव में सरपंच पद जीतने वाली पार्टी के लोग गांव आंगई के बाजार में सामान खरीदने आए तो वहां खड़े हुए हारी हुई पार्टी के लोगों से बहस हो गई,और दोनों तरफ से गाली-गलौज शुरू हो गया.

पढ़ेंः बजरी माफिया मुठभेड़ मामलाः दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर सौंपा ज्ञापन, 30 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी

जिसके कुछ ही देर बाद सरपंच के चुनाव में हारे हुए पक्ष ने पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. करीब एक घंटे तक चले पत्थरबाजी की घटना में जहां हारी हुई पार्टी के पक्ष की एक 35 साल की महिला मिथिलेश के साथ 40 साल के बदन सिंह पुत्र मंगल सिंह ठाकुर और 44 साल के ध्रुव पुत्र लाखन सिंह ठाकुर निवासी गण गांव को सूचना पर घटनास्थल पहुंची सरमथुरा थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गांव आंगई में स्थित आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया.

पढ़ेंः धौलपुरः एनीकट बंद होने से ग्रामीणों की फसल हो रही बर्बाद, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जहां ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य केंद्र प्रशासन ने तीनों घायलों को उपचार दिया लेकिन घायल ध्रुव की गंभीर हालत होने के चलते उसे प्राथमिक उपचार देकर चिकित्सा प्रभारी डॉ. रामकुमार शर्मा ने जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर कर दिया. गांव में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए भारी तादाद में पुलिस बल को तैनात किया गया. वहीं अब पुलिस घटना की जांच कर रही है.

बाड़ी (धौलपुर). जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिपरेट में हाल ही में हुए पंचायती चुनावों में हुई हार-जीत को लेकर चुनावी रंजिश के चलते गांव आंगई में दो पक्षों में पत्थरबाजी की घटना हुई. वहीं घटना के बाद कुछ ही देर में सड़क पर छोटे बड़े पत्थर बिछ गए. कुछ दुकानदारों का सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया.

चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुआ पथराव

दोनों पक्षों में करीब 1 घंटे तक पत्थरबाजी हुई. जिसमें एक पक्ष की एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस की मदद से गांव आंगई पर स्थित आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रशासन की ओर से घायलों का उपचार किया गया. लेकिन घायलों में से 44 साल के व्यक्ति की गंभीर हालत के चलते स्वास्थ्य केंद्र ने घायल को प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर कर दिया.

पढ़ेंः धौलपुर: अभिभाषक संघ के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

वहीं सूचना पर पहुंचे सरमथुरा पुलिस उपाधीक्षक प्रवेंद्र कुमार ने मौके की नजाकत देख मौके पर सरमथुरा थाना पुलिस के साथ बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस, बाड़ी सदर थाना पुलिस, कंचनपुर थाना पुलिस, नादनपुर थाना पुलिस को बुलाया और गांव आंगई में शांति व्यवस्था कायम करते हुए उपद्रव करने वाले करीब 6 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया. जानकारी के मुताबिक सरमथुरा थाना इलाके के गांव आंगई में दो पक्षों में अभी हाल ही में हुए पंचायती चुनावों में चुनावी रंजिश के चलते जीती और हारी हुई दोनों पार्टी के लोगों में पत्थरबाजी शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव में सरपंच पद जीतने वाली पार्टी के लोग गांव आंगई के बाजार में सामान खरीदने आए तो वहां खड़े हुए हारी हुई पार्टी के लोगों से बहस हो गई,और दोनों तरफ से गाली-गलौज शुरू हो गया.

पढ़ेंः बजरी माफिया मुठभेड़ मामलाः दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर सौंपा ज्ञापन, 30 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी

जिसके कुछ ही देर बाद सरपंच के चुनाव में हारे हुए पक्ष ने पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. करीब एक घंटे तक चले पत्थरबाजी की घटना में जहां हारी हुई पार्टी के पक्ष की एक 35 साल की महिला मिथिलेश के साथ 40 साल के बदन सिंह पुत्र मंगल सिंह ठाकुर और 44 साल के ध्रुव पुत्र लाखन सिंह ठाकुर निवासी गण गांव को सूचना पर घटनास्थल पहुंची सरमथुरा थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गांव आंगई में स्थित आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया.

पढ़ेंः धौलपुरः एनीकट बंद होने से ग्रामीणों की फसल हो रही बर्बाद, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जहां ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य केंद्र प्रशासन ने तीनों घायलों को उपचार दिया लेकिन घायल ध्रुव की गंभीर हालत होने के चलते उसे प्राथमिक उपचार देकर चिकित्सा प्रभारी डॉ. रामकुमार शर्मा ने जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर कर दिया. गांव में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए भारी तादाद में पुलिस बल को तैनात किया गया. वहीं अब पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Intro:धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिपरेट में अभी हाल ही में हुए पंचायती चुनावों में हुई हार-जीत को लेकर चुनावी रंजिश के चलते गांव आंगई में दो पक्षों में पत्थरबाजी की घटना घटित हो गई। और वही घटना को देख स्थानीय लोगों के हाथ-पैर फूल गए और भगदड़ मच गई। और कुछ ही देर में सड़क पर छोटे बड़े पत्थरों की बिसात बिछ गई। और वही कुछ दुकानदारों का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों पक्षों में करीब 1 घंटे तक पत्थरबाजी का उपद्रव चला। जिसमें एक पक्ष की एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। जिन्हें परिजनों ने सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से गांव आंगई पर स्थित आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रशासन द्वारा घायलों को उपचार दिया,लेकिन घायलों में से 44 वर्षीय एक व्यक्ति की गंभीर हालत के चलते स्वास्थ्य केंद्र के प्रशासन द्वारा घायल को प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर कर दिया। और वही सूचना पर पहुंचे सरमथुरा पुलिस उपाधीक्षक प्रवेंद्र कुमार ने मौके की नजाकत देख मौके पर सरमथुरा थाना पुलिस के साथ बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस,बाड़ी सदर थाना पुलिस,कंचनपुर थाना पुलिस,नादनपुर थाना पुलिस को बुलाया और गांव आंगई में शांति व्यवस्था कायम करते हुए उपद्रव करने वाले करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया।Body:जानकारी के मुताबिक सरमथुरा थाना इलाके के गांव आंगई में दो पक्षों में अभी हाल ही में हुए पंचायती चुनावों में चुनावी रंजिश के चलते जीती और हारी हुई दोनों पार्टी के लोगों में पत्थरबाजी की घटना घटित हो गई। बताया जा रहा है,कि पंचायत चुनाव में सरपंच पद जीतने वाली पार्टी के लोग गांव आंगई के बाजार में सामान खरीदने आए तो वहां खड़े हुए हारी हुई पार्टी के लोगों से तू-तू मैं-मैं हो गई,और दोनों तरफ से गाली गलौज शुरू हो गया। और फिर कुछ ही देर में सरपंची हारे पक्ष ने पथराव शुरू कर दिया। जिससे दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। करीब एक घंटे तक चले पत्थरबाजी के उपद्रव की घटना में जहां हारी हुई पार्टी के पक्ष की एक 35 वर्षीय महिला मिथिलेश के साथ 40 वर्षीय बदन सिंह पुत्र मंगल सिंह ठाकुर और 44 वर्षीय ध्रुव पुत्र लाखन सिंह ठाकुर निवासी गण गांव सलेमपुर आंगई थाना सरमथुरा जिला धौलपुर को सूचना पर घटनास्थल पहुंची सरमथुरा थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गांव आंगई में स्थित आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया जहां ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य केंद्र प्रशासन ने तीनों घायलों को उपचार दिया लेकिन 44 वर्षीय घायल ध्रुव पुत्र लाखन सिंह ठाकुर की गंभीर हालत होने के चलते घायल ध्रुव ठाकुर को प्राथमिक उपचार देकर चिकित्सा प्रभारी डॉ रामकुमार शर्मा ने जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर कर दिया।
Byte-1 स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सक डॉ रामकुमार शर्मा (आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आंगई)।
Byte-2 पुलिस उपाधीक्षक प्रवेंद्र कुमार (वृत्त सरमथुरा)।Conclusion:और वही घटनास्थल पर पहुंचे सरमथुरा पुलिस उपाधीक्षक प्रवेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि-गांव आंगई में दो पक्षों में पंचायत चुनाव की हार जीत को लेकर कहासुनी हो गई और बाद में कहासुनी पत्थरबाजी की घटना में तब्दील हो गई। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंच उपद्रव करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। और गांव में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए भारी तादाद में पुलिस बल को तैनात किया है। और वही पुलिस घटना की जांच कर रही है।
बाड़ी(धौलपुर)से राजकुमार शर्मा के साथ ईटीवी भारत की रिपोर्ट- 9079671539
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.