ETV Bharat / state

स्टीम प्लांट फटने से उड़ी कारखाने की टीन शेड, गिरी साइड की दीवार...बाल-बाल बचे मजदूर - Steam plant explosion damage workshop in Dholpur

धौलपुर के सैंपऊ उपखंड क्षेत्र के कस्बा तसीमों में एक स्टीम प्लांट के फटने से कारखाने की टीन शेड उड़ (Steam plant explosion in Dholpur) गई. धमाके के साथ हुए इस हादसे में कारखाने की साइड की एक दीवार भी भरभरा कर गिर गई. गनीमत रही कि वहां काम कर रहे 7 मजदूर बाल-बाल बच गए.

Steam plant explosion in Dholpur
स्टीम प्लांट फटने से उड़ी कारखाने की टीन शेड, गिरी साइड की दीवार, बाल-बाल बचे मजदूर
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 9:37 PM IST

धौलपुर. सैंपऊ उपखंड क्षेत्र के कस्बा तसीमों में दूध से पनीर और खोवा बनाने के कारखाने में स्टीम प्लांट फट जाने से कारखाने की टीन शेड उड़ गई और साइड की दीवार भरभराकर गिर (Steam plant explosion damage workshop in Dholpur) पड़ी. जिससे कारखाने में लाखों रुपए का नुकसान हो गया. गनीमत यह रही कि अंदर कार्य कर रहे 7 मजदूर हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. हादसे में कारखाने मालिक महेंद्र ठाकुर को मामूली चोट आई हैं. जैसे ही कारखाने में स्टीम प्लांट फटा, तो दूर-दूर तक धमाके की आवाज से लोग भयभीत हो गए.

जानकारी के अनुसार, कस्बा तसीमों में नंदपुरा परौआ मार्ग पर महेंद्र सिंह ने दूध से खोया-पनीर आदि खाद्य पदार्थ तैयार करने के लिए स्टीम प्लांट लगाया हुआ है. रविवार दोपहर को कारखाने में 7 मजदूर खोया और पनीर बनाने का कार्य (Dholpur latest news) कर रहे थे, तभी स्टीम प्लांट के अचानक फटने से कारखाने का टीन शेड धमाके के साथ उड़ गया.

Steam plant explosion in Dholpur
स्टीम प्लांट फटने से उड़ी कारखाने की टीन शेड, गिरी साइड की दीवार, बाल-बाल बचे मजदूर

पढ़ें: Dholpur: भरभरा कर गिरी शौचालय की दीवार, मलबे में दबने से 2 साल की मासूम की मौत

वहीं दीवारें भी भरभरा कर ढह गईं. इस दौरान 3000 लीटर दूध के साथ क्रीम निकालने की सेपरेटर मशीन आदि सामान भी खराब हो गया. कारखाना मालिक का दावा है कि करीब 10 से 12 लाख का नुकसान हुआ है. वही कारखाने में अंदर कार्य कर रहे सभी मजदूर बाल-बाल बच गए केवल उसे ही मामूली चोट आई हैं.

धौलपुर. सैंपऊ उपखंड क्षेत्र के कस्बा तसीमों में दूध से पनीर और खोवा बनाने के कारखाने में स्टीम प्लांट फट जाने से कारखाने की टीन शेड उड़ गई और साइड की दीवार भरभराकर गिर (Steam plant explosion damage workshop in Dholpur) पड़ी. जिससे कारखाने में लाखों रुपए का नुकसान हो गया. गनीमत यह रही कि अंदर कार्य कर रहे 7 मजदूर हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. हादसे में कारखाने मालिक महेंद्र ठाकुर को मामूली चोट आई हैं. जैसे ही कारखाने में स्टीम प्लांट फटा, तो दूर-दूर तक धमाके की आवाज से लोग भयभीत हो गए.

जानकारी के अनुसार, कस्बा तसीमों में नंदपुरा परौआ मार्ग पर महेंद्र सिंह ने दूध से खोया-पनीर आदि खाद्य पदार्थ तैयार करने के लिए स्टीम प्लांट लगाया हुआ है. रविवार दोपहर को कारखाने में 7 मजदूर खोया और पनीर बनाने का कार्य (Dholpur latest news) कर रहे थे, तभी स्टीम प्लांट के अचानक फटने से कारखाने का टीन शेड धमाके के साथ उड़ गया.

Steam plant explosion in Dholpur
स्टीम प्लांट फटने से उड़ी कारखाने की टीन शेड, गिरी साइड की दीवार, बाल-बाल बचे मजदूर

पढ़ें: Dholpur: भरभरा कर गिरी शौचालय की दीवार, मलबे में दबने से 2 साल की मासूम की मौत

वहीं दीवारें भी भरभरा कर ढह गईं. इस दौरान 3000 लीटर दूध के साथ क्रीम निकालने की सेपरेटर मशीन आदि सामान भी खराब हो गया. कारखाना मालिक का दावा है कि करीब 10 से 12 लाख का नुकसान हुआ है. वही कारखाने में अंदर कार्य कर रहे सभी मजदूर बाल-बाल बच गए केवल उसे ही मामूली चोट आई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.