धौलपुर. जिले में लगातार एक महीने तक खराब रहे मौसम से रबी फसल काफी प्रभावित हुई है. कभी बारिश तो कभी ओलावृष्टि तो कभी तेज हवाओं ने सरसों गेहूं और आलू की फसल को बहुत नुकसान पहुंचाया है. जिससे किसानों के चेहरों पर मायूसी छाई है.
दो दिन पहले जिले में हुई बारिश से भी रबी की फसल पर खासा प्रभाव पड़ा हैं. किसानों ने बताया सरसों गेहूं और आलू इन तीनों फसलों को कड़ी मेहनत कर पकाव तक की स्थिति में पहुंचाया था. तीनों फसलों में महंगे खाद बीज यूरिया और कीटनाशक दवाई डाली थी. लगभग 3 माह में रबी की फसल को कड़ी मेहनत कर पकाव तक की स्थिति में पहुंचाया था, लेकिन करीब एक महीने से धौलपुर जिले में मौसम की मार ऐसी रही जिससे फसल को भारी नुकसान पहुंचा हैं.
किसानों ने कहा उम्मीद के अनुसार फसल में पैदावार नहीं होगी. तीनों फसलों के उत्पादन में भारी गिरावट की संभावना दिखाई देखी जा रही हैं. किसानों ने कहा खेती करना अब घाटे का सौदा बन गया है. हर बार किसी ने किसी आपदा से किसान को जूझना पड़ता है.
किसानों ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि रबी फसल में भारी गिरावट हो रही है. 3 महीने तक किसान ने बुवाई से लेकर पकाव तक कड़ी मेहनत की थी, लेकिन मौसम की मार ले सरसों गेहूं और आलू की फसल को झकझोर दिया है.