ETV Bharat / state

रजत मित्तल गोलीकांड मामला: अपराधी की जमानत अर्जी निरस्त कराने एसपी पहुंचे जिला एवं सेशन न्यायालय - SP reaches court

किसी अपराधी की जमानत निरस्त कराने पुलिस का कोई अधिकारी न्यायालय पहुंच जाए, ऐसा मामला धौलपुर जिले में पहली बार सामने आया है. करीब दो महीने पहले आशीर्वाद होटल संचालक रजत मित्तल की पांच लाख की सुपारी देकर हत्या कराने के आरोपी उसके जीजा अनूप सिंगल की जमानत निरस्त कराने एसपी केसर सिंह शेखावत न्यायालय पहुंच गए. एसपी ने लोक अभियोजक और न्यायालय के समक्ष घटना से संबंधित साक्ष्य पेश किए.

रजत मित्तल गोली कांड मामला  क्राइम न्यूज  जमानत अर्जी  Crime news  Rajat Mittal Bullet Case  News of dholpur
एसपी पहुंचे जिला एवं सेशन न्यायालय
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 8:31 PM IST

धौलपुर. अपराधी की जमानत अर्जी रुकवाने पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत खुद न्यायालय पहुंच गए. बहुचर्चित रजत मित्तल गोली कांड मामले में अनूप सिंगल आरोपी की जमानत अर्जी रुकवाने के लिए एसपी शेखावत जिला एवं सेशन न्यायालय पहुंच गए.

एसपी पहुंचे जिला एवं सेशन न्यायालय

शेखावत ने बताया करीब दो महीने पूर्व आरोपी अनूप सिंघल ने अपने सगे साले रजत मित्तल की हत्या कराने के लिए कुख्यात बदमाश मुकेश गैंग के गैंगस्टर को 5 लाख की सुपारी दी थी. आरोपियों ने करीब 2 माह पूर्व होटल के रिसेप्शन पर बैठे होटल संचालक रजत मित्तल पर गोली से हमला किया था. लंबे उपचार के बाद रजत मित्तल स्वस्थ हो गया. एसपी ने बताया कि घटना पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही थी. पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए पीड़ित रजत मित्तल के सगे जीजा अनूप सिंघल को दोषी मानते हुए गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें: अलवर: चलती कार से गिरे व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

उन्होंने बताया कि प्रकरण में बदमाशों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. एसपी ने बताया कि मामला काफी जटिल एवं पेचीदा था. आरोपी ने शहर में खौफ फैलाने और हत्या कराने का प्रयास किया था. एसपी ने बताया कि ऐसे में पुलिस की बड़ी जिम्मेदारी होती है कि हार्डकोर अपराधी को जमानत शीघ्र नहीं मिलनी चाहिए. अपराधी अनूप सिंगल की जमानत निरस्त कराने के लिए लोक अभियोजक से मुलाकात की गई और न्यायालय के समक्ष पुख्ता साक्ष्य पेश किए हैं.

धौलपुर. अपराधी की जमानत अर्जी रुकवाने पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत खुद न्यायालय पहुंच गए. बहुचर्चित रजत मित्तल गोली कांड मामले में अनूप सिंगल आरोपी की जमानत अर्जी रुकवाने के लिए एसपी शेखावत जिला एवं सेशन न्यायालय पहुंच गए.

एसपी पहुंचे जिला एवं सेशन न्यायालय

शेखावत ने बताया करीब दो महीने पूर्व आरोपी अनूप सिंघल ने अपने सगे साले रजत मित्तल की हत्या कराने के लिए कुख्यात बदमाश मुकेश गैंग के गैंगस्टर को 5 लाख की सुपारी दी थी. आरोपियों ने करीब 2 माह पूर्व होटल के रिसेप्शन पर बैठे होटल संचालक रजत मित्तल पर गोली से हमला किया था. लंबे उपचार के बाद रजत मित्तल स्वस्थ हो गया. एसपी ने बताया कि घटना पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही थी. पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए पीड़ित रजत मित्तल के सगे जीजा अनूप सिंघल को दोषी मानते हुए गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें: अलवर: चलती कार से गिरे व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

उन्होंने बताया कि प्रकरण में बदमाशों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. एसपी ने बताया कि मामला काफी जटिल एवं पेचीदा था. आरोपी ने शहर में खौफ फैलाने और हत्या कराने का प्रयास किया था. एसपी ने बताया कि ऐसे में पुलिस की बड़ी जिम्मेदारी होती है कि हार्डकोर अपराधी को जमानत शीघ्र नहीं मिलनी चाहिए. अपराधी अनूप सिंगल की जमानत निरस्त कराने के लिए लोक अभियोजक से मुलाकात की गई और न्यायालय के समक्ष पुख्ता साक्ष्य पेश किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.