बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी उपखंड में स्थित उप जिला सामान्य चिकित्सालय का शनिवार को धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सा कर्मचारियों की बैठक लेते हुए आने वाली समस्याओं का जायजा लिया और निराकरण करवाया. साथ ही उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवदयाल मंगल को रणनीति बनाकर कोरोना बीमारी के संक्रमितों का इलाज के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के संबंध में निर्देश दिए.
जायसवाल ने बताया कि आने वाले समय में कोरोना का प्रकोप बढ़ सकता है, उससे पहले ही सतर्कता के साथ व्यवस्थाएं दुरुस्त करें ताकि किसी भी परिस्थिति में मुकाबला किया जा सके. उन्होंने सभी चिकित्सा कर्मियों की ओर से किए जा रहे कार्यों और व्यवस्थाओं के प्रति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि संक्रमितों का इलाज करने के साथ स्वयं का और अपने परिवार का भी ध्यान रखते हुए मेडिकल गाइडलाइन का पालन करें.
इस दौरान बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने सामान्य चिकित्सालय में सोनोग्राफी मशीन का उद्घाटन किया. विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि अब शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी कराने के लिए दूसरी जगह या जिला मुख्यालय पर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि एक और कलर सोनोग्राफी मशीन की स्वास्थ्य मंत्री से मांग की गई है.
धौलपुर जिला कलेक्टर ने बाड़ी में कोरोना संक्रमितों के उपचार व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कोरोना महामारी के कारण आमजन को बाड़ी उप जिला चिकित्सालय में उपचार कराने में समस्याएं आ रही है. इसको देखते हुए धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने शनिवार को बाड़ी उपखंड में स्थित हांसई कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने छात्रावास का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सोमवार से कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के उपचार की व्यवस्था कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास में की जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में पूर्व की भांति आमजन का उपचार किया जाए. उन्होंने साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिए.
इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धौलपुर को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में पर्याप्त स्टाफ लगाने और चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने सामान्य चिकित्सालय परिसर में कोविड वार्ड और की जार ही सैंपलिंग का भी निरीक्षण किया.