धौलपुर. जिले के एनएच 123 पर जाखी गांव के पास रोडवेज बस में पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में बस में सवार छह से अधिक यात्री घायल हो गए. राहगीरों ने सूचना स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.
राजस्थान परिवहन निगम की बस भरतपुर की ओर से धौलपुर जा रही थी. जाखी गांव पर बस ने सवारियों को उतारने के लिए वाहन रोका था, लेकिन पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे से बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई. कई यात्री घायल भी हो गए. घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
पढ़ें-जोधपुर में NH-62 पर दो ट्रेलर के बीच आमने-सामने टक्कर, 1 की मौत 2 घायल
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल सवारियों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. घायल सवारियों में पूरन देवी और दीपा की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.