धौलपुर. राजाखेड़ा कस्बे के बाइपास मार्ग पर हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने बजरी ले जाते एक ट्रॉली को जब्त किया था. पुलिस ने ट्रॉली तो जब्त कर लिया लेकिन उसे खेत में खड़ी कर दी. ऐसे में खेत से जब्त ट्रॉली को चोर चोरी कर ले गए (Seized Trolley theft in Dholpur).
मामला 5 जुलाई 2020 का है. पुलिस ने कस्बे के रनछोर पुरा गांव के पास से एक ट्रॉली प्रतिबंधित चंबल बजरी ले जा रही थी (Action on illegal gravel mining Dholpur). जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रॉली को जब्त कर लिया. राजाखेड़ा थाने पर आईपीसी की धारा 379 और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम और 41/42 फॉरेस्ट एक्ट में 150/2020 से मुकदमा दर्ज किया और पुलिस जांच में जुट गई.
यह भी पढ़ें. Rape Case in Rajasthan : उदयपुर में रिश्ते शर्मसार तो जयपुर में दुष्कर्म का मामला दर्ज...हैरान करने वाली है कहानी...
पुलिस ने जब्त ट्रॉली को थाना परिसर में जगह ना होने के कारण कस्बे के बाईपास मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास खेतों में खड़ा करवा दिया था. 13 जनवरी 2022 की रात अज्ञात चोरों ने उस ट्रॉली को चोरी कर लिया. अब पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों का पता लगाने में जुट गई है.