बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी सामान्य अस्पताल से शनिवार को कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव मामला सामने आया है. जिसको लेकर चिकित्सा विभाग और प्रशासन में हड़कम्प मच गया हैं. पॉजिटिव आया मरीज सुबह से ही बाड़ी सामान्य चिकित्सालय के आइसोलेसन वार्ड से अनुपस्थित था, लेकिन ड्यूटी चिकित्सक जब राउंड लेने पहुंचे तो वो वहां से फरार हो गया. जिसे बसेड़ी पुलिस प्रशासन ने उसे उसके गांव मूडिक से डिटेन किया है. फिलहाल उसकी ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है.
बाड़ी उपखण्ड प्रशासन और अस्पताल की लापरवाही
जानकारी के अनुसार बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में गुरुवार को 11 सैंपल भेजे. जिसमें एक सैंपल जब बसेड़ी के गांव मूडिक निवासी युवक का था. पॉजिटिव आया मरीज गुरुवार से ही चिकित्सालय के आइसोलेशन में भर्ती था, लेकिन ड्यूटी चिकित्सक जब राउंड लेने पहुंचे तो वो वहां से फरार हो गया. ऐसे में उपखण्ड प्रशासन ने बसेड़ी उपखण्ड प्रशासन को इस बारे में सूचना दी, तो उन्होंने तुरंत बसेड़ी पुलिस को गांव मूडिक में युवक की तलाश के लिए भेजा. वहां जाकर देखा तो युवक अपने घर में मौजूद था. ऐसे में कोरोना वायरस को लेकर उपखण्ड प्रशासन की घोर लापरवाही से उनकी गम्भीरता को समझा जा सकता है.
पढ़ें: भीलवाड़ा के डॉक्टरों की बड़ी कामयाबी, 2 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई नेगेटिव
बता दें कि, पॉजिटिव आया युवक भीलवाड़ा से एसटीसी कर 6 मार्च को अपने गांव लौटा था. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि, करीब 1 महीने के समय में इस युवक से अन्य ग्रामीण भी संक्रमित हुए होंगे. उसके बावजूद भी मामले में घोर लापरवाही की गई है. वहीं दूसरी और सूचना मिलने के बाद बसेड़ी प्रशासन हरकत में आ गया और तुरन्त पुलिस के साथ उसके गांव में पहुंच उसे डिटेन किया गया है. उससे उसकी ट्रैवलिंग की हिस्ट्री की जांच की जा रही है.