राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना कराना राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार मंगल को उस समय भारी पड़ गया जब एक स्थानीय व्यापारी पिता-पुत्र एसडीएम के साथ झगड़ने लग गये. व्यापारी एसडीएम को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. जिसका वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में व्यापारी भी एसडीएम पर गाली-गलौच करने का आरोप लगा रहा है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पढ़ें: Video Viral: पहली छोड़ गई...दूसरी थाने पहुंच गई, फफक-फफक कर रोते हुए आहत और लाचार पति ने की सुसाइड
जानकारी के अनुसार राजाखेड़ा एसडीएम बृजेश कुमार मंगल कस्बे के कोरोना गाइडलाइन की पालना के निरीक्षण के लिए अपनी सरकारी गाड़ी से गश्त कर कर रहे थे. एसडीएम बाजार में लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील कर रहे थे तभी एक स्थानीय व्यापारी पिता-पुत्र से किसी बात को एसडीएम की कहासुनी हो गयी. जिसका वीडियो किसी ने शूट कर लिया और फिर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वायरल वीडियो में व्यापारी पिता-पुत्र एसडीएम से अभद्र भाषा में बात कर रहे हैं. साथ ही वो एसडीएम पर भी गाली-गलौच करने का आरोप लगा रहे हैं.
घटना गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है. जब ईटीवी भारत ने एसडीएम बृजेश कुमार मंगल से बात की तो उन्होंने बताया कि गुरुवार देर शाम को वह धौलपुर जिला कलेक्टर कार्यालय से मीटिंग कर वापस लौट रहे थे जहां वह कस्बे के मुख्य बाजार से गुजरकर लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील कर रहे थे. तभी बाजार में एक स्थानीय दुकानदार से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की तो उसने उनके साथ अभद्रता की.
एसडीएम ने बताया कि मामले को लेकर उन्होंने तुरंत ही राजाखेड़ा पुलिस को सूचना दी. फिलहाल राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार मंगल के साथ व्यापारी द्वारा की गई अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जो जिले के लोगों में खासा चर्चा का विषय बना हुआ है.