बाड़ी (धौलपुर). जिले में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में अपराध पर लगाम लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत शनिवार को सरमथुरा थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक धौंन्ध गांव के रहने वाले विद्याराम ने सरमथुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि छोटा भाई अशोक आंगई बिजली घर में कार्यरत था. 24 अप्रैल की रात 9 बजे के करीब बीझौंली गांव के रहने वाले बंटी, रायसिंह पुत्र अमर सिंह मीणा और गांव बीझौंली निवासी अनिल पुत्र हजारी मीणा निवासी कांसौटी गांव मोटर साइकिल से आए और खोखला गांव में रहने वाले उनके रिश्तेदार रामरूप की लाइट ठीक कराने के लिए ले जाने लगे. लेकिन उसके छोटे भाई अशोक ने जाने से मना कर दिया. इसी बात पर नाराज होकर वो लोग अशोक को जबरदस्ती अपहरण कर रामरूप के घर ले गए. जहां रामरूप, सुगन सिंह, हुकुमसिंह, परीक्षत, योगेश, अजय सिंह, मुकेश और रामरूप की पत्नी ने अशोक पर लाठी, सरिया और डंडों से हमला कर दिया. जिसके बाद वो लोग इसे मरा हुई समझकर आंगई पुलिस चौकी के पास पटक कर भाग गए.
पढ़ेंः गहलोत के मंत्री ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- अचानक LOCKDOWN करने से हुई अव्यवस्था
25 अप्रैल की सुबह जब पीड़ित को सूचना मिली तो पीड़ित ने अपने भाई अशोक को घायल अवस्था में वहां से उठाकर लाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरमथुरा में भर्ती कराया. लेकिन हालत गंभीर हेने के चलते ड्यूटी चिकित्सकों ने सरमथुरा से धौलपुर और धौलपुर से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. जिस पर पीड़ित अपने भाई अशोक को घायल अवस्था में ग्वालियर प्राइम हॉस्पिटल में ले गया, जहां उसकी उपचार के दौरान 30 अप्रैल को मौत हो गई.
वहीं पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि, पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने धारा 143, 323, 341, 365, 379 और 302 आईपीसी में मामला दर्ज किया गया था. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक स्पेशल टीम गठित की गई. जिसने आरोपियों की कॉल डिटेल प्राप्त कर और अथक प्रयासों से आरोपी रामरूप और हुकुमसिंह को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.