धौलपुर. कांग्रेस प्रत्याशी संजय जाटव मतदाताओं के पैर छूकर उनसे वोट करने की अपील कर रहे है. साथ ही जाटव ने कहा कि राजस्थान के अंदर करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है. जाटव ने कहा यदि जनता उन्हें आशीर्वाद देती है तो विकास कार्य करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
जाटव ने कहा कि धौलपुर-करौली रेलवे परियोजना का 2013 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने शिलान्यास किया था लेकिन वसुंधरा सरकार ने उस पर ध्यान नहीं दिया. यह चुनाव जीतने के बाद उनका पहला मुद्दा होगा. उन्होंने कहा क्षेत्र के सूखे इलाके में चंबल नदी का पानी छोटी नदियों में लाकर पानी की व्यवस्था करवाई जाएगी.
वहीं भाजपा के सांसद डॉ मनोज राजोरिया पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 5 वर्ष के शासनकाल में कोई काम नहीं किया. ग्राम पंचायत घनेदी को गोद लिया गया था लेकिन वह भी विकास से जूझ रहा है.
गौरतलब है कि करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से पहली बार धौलपुर जिले से प्रत्याशी बनाया गया है. कांग्रेस पार्टी ने संजय जाटव पर दांव खेला है. संजय जाटव युवा है और पेशे से इंजीनियर हैं. राजनीति का ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन राजनीति विरासत में मिली है. उधर भाजपा ने सांसद मनोज राजोरिया पर फिर से दांव खेला है. मुकाबला काफी रोचक बन रहा है.