ETV Bharat / state

सचिन पायलट बड़े कद के नेता, कांग्रेस में कोई खींचतान नहीं : सालेह मोहम्मद - Sachin Pilot

धौलपुर जिले क दौरे पर पहुंचे अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा है कि कांग्रेस में कोई खींच-तान नहीं है. सचिन पायलट कांग्रेस के बड़े कद के नेता हैं.

Rajasthan Minister,  Ashok Gehlot,  Saleh Mohammed
सालेह मोहम्मद का बयान
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 4:36 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 5:53 PM IST

धौलपुर. अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद ने कलेक्ट्रेट सभागार में उच्च अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के दिशा निर्देश दिए. बैठक के दौरान मंत्री ने पीएमजेवीके योजना के तहत जिले में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली.

बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय जिला प्रशासन सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्कॉलरशिप क्षेत्र में अच्छा काम किया है. पहले भारत सरकार स्कॉलरशिप क्षेत्र में लाभ देती थी, वह शत-प्रतिशत नहीं मिल पाता था. लेकिन राजस्थान सरकार स्कॉलरशिप में शत प्रतिशत लाभ देने का प्रयास कर रही है.

मंत्री सालेह मोहम्मद का बयान

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक बच्चों के लिए अनुप्रति कोचिंग योजना शुरू की है. इसमें अल्पसंख्यक समाज के दस प्रतिशत बच्चों को वरीयता दी जाएगी. जिसके अंतर्गत आरएएस, आईएएस एवं आईपीएस की तैयारी में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि पोर्टल पर मिलने वाले परिवादों का भी प्राथमिकता से समाधान किया जा रहा है.

पढ़ें- राजस्थान शिक्षा विभाग की पहल : सुदूर गांवों में बच्चों को पढ़ाने के लिए चलेगी मोबाइल थिएटर वैन

कलेक्टर और एसडीएम रोजाना करेंगे जनसुनवाई

मंत्री ने कहा सरकार के आदेशानुसार जिला कलेक्टर एवं उपखंड अधिकारी 3 से 4 बजे तक 1 घंटे जनसुनवाई करेंगे. जन सुनवाई के अंतर्गत प्रतिदिन लोगों के सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा, किसान एवं घरेलू प्रकरणों के निस्तारण किये जाएंगे. उन्होंने कहा कलेक्टर और एसडीएम अलग-अलग जन सुनवाई कार्यक्रम करेंगे.

10 ग्राम पंचायतों का एक कलस्टर

मंत्री ने कहा कि सरकार ने जनसुनवाई के लिए दस-दस ग्राम पंचायतों को शामिल कर एक कलस्टर की नियुक्ति की है. ग्राम पंचायत स्तर पर अधिकारी पहुंचकर लोगों की बुनियादी समस्याओं से रूबरू होंगे.

सभी विधायकों की डिमांड पूरी कर रही सरकार

मंत्री सालेह मोहम्मद ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि राजस्थान सरकार में सब कुछ अच्छा चल रहा है. प्रदेश सरकार विधायकों की मांगों का निस्तारण कर रही है. कांग्रेस में पायलट गुट और गहलोत गुट की खींचतान पर उन्होंने कहा कि यह सब मीडिया ने बना रखा है. पार्टी में कोई खींचतान नहीं है. सचिन पायलट पार्टी के बड़े कद के नेता हैं.

धौलपुर. अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद ने कलेक्ट्रेट सभागार में उच्च अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के दिशा निर्देश दिए. बैठक के दौरान मंत्री ने पीएमजेवीके योजना के तहत जिले में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली.

बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय जिला प्रशासन सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्कॉलरशिप क्षेत्र में अच्छा काम किया है. पहले भारत सरकार स्कॉलरशिप क्षेत्र में लाभ देती थी, वह शत-प्रतिशत नहीं मिल पाता था. लेकिन राजस्थान सरकार स्कॉलरशिप में शत प्रतिशत लाभ देने का प्रयास कर रही है.

मंत्री सालेह मोहम्मद का बयान

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक बच्चों के लिए अनुप्रति कोचिंग योजना शुरू की है. इसमें अल्पसंख्यक समाज के दस प्रतिशत बच्चों को वरीयता दी जाएगी. जिसके अंतर्गत आरएएस, आईएएस एवं आईपीएस की तैयारी में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि पोर्टल पर मिलने वाले परिवादों का भी प्राथमिकता से समाधान किया जा रहा है.

पढ़ें- राजस्थान शिक्षा विभाग की पहल : सुदूर गांवों में बच्चों को पढ़ाने के लिए चलेगी मोबाइल थिएटर वैन

कलेक्टर और एसडीएम रोजाना करेंगे जनसुनवाई

मंत्री ने कहा सरकार के आदेशानुसार जिला कलेक्टर एवं उपखंड अधिकारी 3 से 4 बजे तक 1 घंटे जनसुनवाई करेंगे. जन सुनवाई के अंतर्गत प्रतिदिन लोगों के सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा, किसान एवं घरेलू प्रकरणों के निस्तारण किये जाएंगे. उन्होंने कहा कलेक्टर और एसडीएम अलग-अलग जन सुनवाई कार्यक्रम करेंगे.

10 ग्राम पंचायतों का एक कलस्टर

मंत्री ने कहा कि सरकार ने जनसुनवाई के लिए दस-दस ग्राम पंचायतों को शामिल कर एक कलस्टर की नियुक्ति की है. ग्राम पंचायत स्तर पर अधिकारी पहुंचकर लोगों की बुनियादी समस्याओं से रूबरू होंगे.

सभी विधायकों की डिमांड पूरी कर रही सरकार

मंत्री सालेह मोहम्मद ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि राजस्थान सरकार में सब कुछ अच्छा चल रहा है. प्रदेश सरकार विधायकों की मांगों का निस्तारण कर रही है. कांग्रेस में पायलट गुट और गहलोत गुट की खींचतान पर उन्होंने कहा कि यह सब मीडिया ने बना रखा है. पार्टी में कोई खींचतान नहीं है. सचिन पायलट पार्टी के बड़े कद के नेता हैं.

Last Updated : Jul 6, 2021, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.