धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के जाटोली गांव में सोमवार रात जमीनी विवाद को लेकर एक पुलिसकर्मी द्वारा सास और बहू पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुई दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल में परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया है. हमलावर पुलिसकर्मी परिवार का सदस्य बताया जा रहा है. घटना के बाद आरोपी गांव से फरार हो गया.
जिला अस्पताल भर्ती कराई गई बुजुर्ग महिला वीरमती ने बताया कि परिवार के ही केदार सिंह से पुराना जमीनी विवाद चल रहा है. केदार सिंह पुलिसकर्मी होने की वजह से आए दिन मारपीट करता रहता है. सोमवार रात दोनों पक्षों में खेत के विवाद को लेकर मामूली विवाद हुआ था. मामूली विवाद के दौरान पुलिसकर्मी ने महिला रजनी के साथ मारपीट शुरू कर दी. जब बुजुर्ग महिला वीरमति बचाने पहुंची तो उसके भी पैर एवं सिर में डंडे मार दिए.
पढ़ें : धौलपुर में पेट्रोल पंप पर फायरिंग का मामला, फरार बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित
आरोपी पुलिसकर्मी मारपीट कर मौके से फरार हो गया. गंभीर अवस्था में घायल सास-बहू को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पीड़ित पक्ष ने नामजद आरोपी के खिलाफ सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश कर दी है. एएसआई यादराम ने बताया कि जाटोली गांव में खेत के विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. दो महिलाओं के साथ मारपीट भी की गई है. दोनों महिलाओं को घायल अवस्था में जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घायलों की रिपोर्ट पुलिस को मिल चुकी है. जिला अस्पताल में दोनों घायल महिलाओं के पर्चा बयान लिए जाएंगे. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल, घटना के बाद आरोपी गांव से फरार हो चुका है. आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.