धौलपुर. दलित महिला गैंगरेप मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने कार्रवाई का भरोसा दिया है. जिले के दौरे पर रहीं (Ruckus on Dholpur Gangrape Case) राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने सबसे पहले दुष्कर्म पीड़िता के गांव पहुंच कर घटनास्थल का पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को साथ लेकर जायजा लिया.
घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद प्रशासनिक लवाजमा के साथ रेहाना रियाज दुष्कर्म पीड़िता के घर पहुंची, जहां पीड़ित परिवार से मुलाकात (Dholpur Latest News) कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराने की बात कही. मीडिया से रू-ब-रू होते हुए उन्होंने कहा कि मामले की पुलिस और प्रशासन गहनता से जांच कर रही है.
पढ़ें : फसल काट कर घर लौट रही महिला से पति और बच्चों के सामने रेप, मामला दर्ज... आरोपी फरार
उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता से मुलाकात कर (Rehana Rayaz Chisti in Dholpur) घटना के बारे में जानकारी हासिल की है. इस मौके पर बाड़ी एसडीएम राधेश्याम मीणा, सीईओ विजय कुमार सिंह, जिला परिषद सीईओ चेतन चौहान, तहसीलदार गिरधर लाल मीणा समेत तमाम पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.