धौलपुर. कंचनपुर थाना पुलिस ने ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान के तहत थाना इलाके से एक 2000 के इनामी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार बदमाश गढ़ी सुक्खा की वर्तमान सरपंच का देवर बताया जाता है, जिसके खिलाफ कंचनपुर थाने पर कार खरीदने के बहाने अपहरण कर कार छीनने एवं पॉक्सो एक्ट में दो मामले दर्ज हैं.
थाना प्रभारी हेमराज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सिंह के सुपरविजन में रविवार को ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत कार्रवाई करते हुए मोहन का अड्डा लालोनी निवासी हरेंद्र पुत्र मोहन गुर्जर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. थाना प्रभारी ने बताया कि 23 जून, 2022 को आरोपी के खिलाफ चंद्रशेखर और रवि से गाड़ी खरीदने को लेकर कुछ लोगों से मोबाइल पर सौदा तय हुआ था.
पढ़ेंः धौलपुर पुलिस ने 2 इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर
बदमाशों ने फोन कर गाड़ी मालिक को गाड़ी समेत कंचनपुर इलाके में बुला लिया. पीड़ित ने बताया कि एनएच 123 पर रजोरा टोल पर पहुंच जाने के बाद उसने मना भी किया था, लेकिन बदमाशों ने झांसे में फंसा कर बाड़ी मार्ग स्थित बाबू महाराज के पास बुला लिया. दो लोगों से गाड़ी की बातचीत हो रही थी. इसी दौरान दो बाइकों पर अन्य बदमाश पहुंच गए. करीब आधा दर्जन बदमाशों ने गाड़ी मालिक रवि के साथ मारपीट कर दी और लूट कर मौके से फरार हो गए.
उस मामले में पीड़ित चंद्रशेखर के द्वारा हरेंद्र गुर्जर व उसके साथियों के खिलाफ अपहरण एवं कार लूटने का मामला दर्ज कराया गया था. बाद में पुलिस ने कार को बरामद कर ली थी. थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान में अन्य वारदातों के खुलासे हो सकते हैं. पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय पेश किया जाएगा.