धौलपुर. जिले में शुक्रवार को उपनिदेशक राज्य बीमा व प्रावधायी निधि विभाग के कार्यालय की छत भरभरा कर ढह (Provisional Fundoffice roof collapsed) गई. छत गिरने से ऑफिस में हड़कंप मच गया. घटना के दौरान कार्यालय में बैठे कर्मचारी मौके से किसी तरह से भागने में कामयाब रहे. वहीं, इस दौरान कर्मचारियों का आक्रोश देखते बना.
कर्मचारियों ने बताया कि कचहरी परिसर में संचालित भवन विगत लंबे समय से मरम्मत की बाट जो रहा था, लेकिन लाख कहने के बावजूद इसके निर्माण की दिशा में आज तक कोई कदम नहीं उठाया गया. ऐसे में शुक्रवार को अचानक कार्यालय की छत भरभरा कर गिर गई. लेकिन गनीमत इस बात की रही कि कोई कर्मचारी इसकी चपेट में नहीं आया.
कर्मचारियों की मानें तो भवन समस्या को लेकर कई बार लिखित में पीडब्ल्यूडी विभाग व उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया था. लेकिन जिम्मेदारों ने समस्या को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई. साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग ने मेंटेनेंस पर भी ध्यान दिया. जिसके कारण यह हादसा पेश आया. वहीं, मलबे में महत्वपूर्ण दस्तावेज व फाइलों के दबने से भारी नुकसान होने की बात कही जा रही है.