धौलपुर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल के पास उस वक्त सनसनी फैल गई.जब दो बाइक सवार बदमाश गैस सिलेंडर सप्लायर से 42 हजार रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. यह वारदात पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस घटना से लोगों में हड़कंप मच गया.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर इलाके की नाकाबंदी की, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका, फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें: गहलोत सरकार में फिर हुआ प्रशासनिक फेरबदल, 8 RAS अफसरों के हुए तबादले
जानकारी के मुताबिक एचपी कंपनी का गैस सिलेंडर सप्लायर गुड्डू ट्रैक्टर ट्रॉली में गैस के सिलेंडर भरकर शहर में सप्लाई कर रहा था. गैस सिलेंडर सप्लायर जैसे ही जिला अस्पताल के पास पहुंचा तो दो बाइक सवार युवक आए और झपट्टा मारकर 42 हजार रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. वारदात के बाद सिलेंडर सप्लायर ने लोगों को आवाज लगाई. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, लेकिन तब तक दोनों बाइक सवार बदमाश फरार हो चुके थे. जिसके बाद वारदात की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.