बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने डकैत देवेंद्र गुर्जर गिरफ्तार कर लिया है. डकैत देवेंद्र वर्ष 2016 से डकैती की वारदातों में वांछित चल रहा था. जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दबोचा है.
गौरतलब है कि धौलपुर जिले में बदमाशों, अपराधियों और डकैतों की धरपकड़ के लिए एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कुख्यात डकैत देवेंद्र सिंह गुर्जर संदिग्ध परिस्थिति में घूम रहा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर भारी पुलिस बल के साथ डकैत देवेंद्र सिंह गुर्जर को पुलिस टीम ने गजपुरा गांव के मोड़ के पास घेराबंदी कर दबोच लिया.
पढ़ें- श्रीगंगानगर: गंदगी और अवरुद्ध नालियों को लेकर लोगों दिया कलेक्टर को ज्ञापन
वहीं बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने बताया डकैत देवेंद्र गुर्जर ने डकैत भारत और रामविलास गैंग के साथ मिलकर वर्ष 2016 में बत्तीपुरा गांव में डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. जिसका मामला गांव बत्तीपुरा निवासी नत्थीलाल पुत्र गेंदाराम जाटव ने बाड़ी कोतवाली थाने में दर्ज कराया था. साथ ही कुख्यात सरगना डकैत देवेंद्र उसी समय से फरार चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने डकैत देवेंद्र सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया है, जो एक हार्डकोर अपराधी है. जो डकैती की संगीन वारदातों में फरार चल रहा था. डकैत को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.