ETV Bharat / state

Dholpur Road Accident: रोडवेज बस ने श्रद्धालुओं से भरे वाहन में मारी टक्कर, एक की मौत...6 घायल - Rajasthan hindi news

धौलपुर में रोडवेज बस ने मेंहदीपुर बालाजी दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरे वाहन में (Roadways bus Hit four wheeler full of devotees) टक्कर मार दी. हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए. आरोपी चालक बस छोड़कर फरार हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 12:06 PM IST

धौलपुर. सैंपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर ठाकुर दास का नगला गांव के नजदीक बीती रात भरतपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस ने श्रद्धालुओं (Roadways bus Hit four wheeler full of devotees) से भरे एक चार पहिया वाहन में टक्कर मार दी. दुर्घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई जबकि 6 श्रद्धालु घायल हो गए. बताया जा रहा है कि श्रद्धालु मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के (one died and 6 injured in Dholpur accident) लिए जा रहे थे. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे के बाद रोडवेज चालक बस लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की माने तो चालक नशे में धुत होकर बस चला रहा था. हालांकि जानकारी पर पंचराम चौकी पुलिस ने बस की पीछा किया तो चालक बस छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है. दुर्घटना में 55 साल के अधेड़ की मौत हो गई. एएसआई उदयभान सिंह के मुताबिक उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मोठ गांव निवासी 55 वर्षीय कमल किशोर अग्रवाल पुत्र भगवानदास अग्रवाल परिजनों के साथ चार पहिया वाहन में सवार होकर मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे थे. एनएच 123 पर ठाकुर दास का नगला गांव के पास भरतपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी.

पढ़ें. Fire in Cars: रिपेयरिंग के लिए खड़ी कारों में लगी आग, चौकीदार की जलकर मौत

रोडवेज बस में बैठे बाल कल्याण समिति सदस्य ब्रजेश मुखरैया ने पुलिस अधीक्षक को मोबाइल से घटना के बारे में जानकारी दी. एसपी की सूचना पाकर सैंपऊ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पचगांव पुलिस चौकी को फोन कर रोडवेज बस को रुकवा लिया, लेकिन चालक फरार हो गया. स्थानीय पुलिस ने आर्टिका गाड़ी में सवार सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ परीक्षण कर कमल किशोर अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना में अन्य घायल श्रद्धालुओं का जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उपचार किया जा रहा है. एएसआई उदयभान सिंह ने बताया कि डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है. परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. रोडवेज बस और घायलों के वाहन को कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच करने के साथ आरोपी चालक की तलाश कर रही है.

धौलपुर. सैंपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर ठाकुर दास का नगला गांव के नजदीक बीती रात भरतपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस ने श्रद्धालुओं (Roadways bus Hit four wheeler full of devotees) से भरे एक चार पहिया वाहन में टक्कर मार दी. दुर्घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई जबकि 6 श्रद्धालु घायल हो गए. बताया जा रहा है कि श्रद्धालु मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के (one died and 6 injured in Dholpur accident) लिए जा रहे थे. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे के बाद रोडवेज चालक बस लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की माने तो चालक नशे में धुत होकर बस चला रहा था. हालांकि जानकारी पर पंचराम चौकी पुलिस ने बस की पीछा किया तो चालक बस छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है. दुर्घटना में 55 साल के अधेड़ की मौत हो गई. एएसआई उदयभान सिंह के मुताबिक उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मोठ गांव निवासी 55 वर्षीय कमल किशोर अग्रवाल पुत्र भगवानदास अग्रवाल परिजनों के साथ चार पहिया वाहन में सवार होकर मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे थे. एनएच 123 पर ठाकुर दास का नगला गांव के पास भरतपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी.

पढ़ें. Fire in Cars: रिपेयरिंग के लिए खड़ी कारों में लगी आग, चौकीदार की जलकर मौत

रोडवेज बस में बैठे बाल कल्याण समिति सदस्य ब्रजेश मुखरैया ने पुलिस अधीक्षक को मोबाइल से घटना के बारे में जानकारी दी. एसपी की सूचना पाकर सैंपऊ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पचगांव पुलिस चौकी को फोन कर रोडवेज बस को रुकवा लिया, लेकिन चालक फरार हो गया. स्थानीय पुलिस ने आर्टिका गाड़ी में सवार सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ परीक्षण कर कमल किशोर अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना में अन्य घायल श्रद्धालुओं का जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उपचार किया जा रहा है. एएसआई उदयभान सिंह ने बताया कि डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है. परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. रोडवेज बस और घायलों के वाहन को कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच करने के साथ आरोपी चालक की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.