धौलपुर. सैपऊ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे संख्या-123 पर भरतपुर से धौलपुर की तरफ जा रहे गुरुद्वारे में ग्रंथि पढ़ाने वाले 40 वर्षीय पंडित को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में पंडित की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने हादसे की सूचना सैपऊ थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया.
जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय जसवीर सिंह पुत्र आवत सिंह निवासी आदर्श कॉलोनी पाएबाग जिला भरतपुर शनिवार सुबह भरतपुर से धौलपुर के लिए बाइक द्वारा रवाना हुआ था. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक जसवीर धौलपुर रुंध स्थित गुरुद्वारे में पंडित के पद पर विराजमान था. जो गुरुद्वारे में गुरु गोविंद सिंह की ग्रंथि पढ़ाने का काम करता था. बीती रात पंडित अपने परिजनों से मिलने भरतपुर गया हुआ था. जो शनिवार सुबह वापस लौट रहा था, लेकिन एनएच-123 पर कैथरी गांव के पास अज्ञात वाहन ने 40 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी. जिस हादसे मैं व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई.
पढ़ें- बिहार : ट्रक और स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर, 12 लोगों की मौत
उधर, हादसे को अंजाम देकर अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया. दुर्घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने घटना की सूचना सैपऊ थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर शिनाख्त कर घटना से परिजनों को अवगत कराया. व्यक्ति की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतक के शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने आरोपी अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.