धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि कई लोग जख्मी हो गए. वहीं, मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर एवं घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया.
जानकारी के मुताबिक कौलारी थाना क्षेत्र के गांव नयापुरा निवासी अशोक अपनी पत्नी निकेश को बाइक पर बैठकर धौलपुर मचकुंड महाराज के दर्शन करने जा रहा था. सड़क मार्ग पर जिस तरफ से अशोक अपनी पत्नी को बाइक पर बैठाकर जा रहा था उसी तरफ से बड़े गांव निवासी आधा दर्जन से अधिक महिलाएं टेंपो में सवार होकर धौलपुर की तरफ जा रही थीं. लेकिन पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे बेकाबू ट्रक ने टेंपो को टक्कर मार दी. जिसके बाद ट्रक बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और संतुलन बिगड़ने पर सड़क पर पलट गया. इसी दौरान ट्रक के बगल से चल रहे दंपति अशोक और उसकी पत्नी चपेट में आ गए.
पढ़ें: पूर्व सीएम की सुविधाओं पर HC का फैसला...राठौड़ बोले- कांग्रेस ने ही शुरू की थी सुविधाओं में बढ़ोतरी
बाइक सवार की पत्नी निकेश की ट्रक के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई, वहीं अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान ट्रक के पलटने पर उसके ऊपर रखा सामान टेंपो के ऊपर गिर गया, जिसके नीचे दबने से 22 वर्षीय सपना, पत्नी सुधीर 17 वर्षीय कोमेश पुत्री दाताराम, 35 वर्षीय महावीर कौर पत्नी बृजेंद्र सिंह, 16 वर्षीय भावना पुत्री रामबरन, 38 वर्षीय सुषमा देवी पत्नी रामबरन और 44 वर्षीय प्रेमवती पत्नी राजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना को देख स्थानीय ग्रामीणों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे दोनों तरफ से आवागमन बाधित हो गया.
वहीं, दुर्घटना की सूचना लोगों ने सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. पुलिस ने मौके पर हाइड्रा मशीन को बुलाकर ट्रक को सीधा कर मृतक महिला के शव को बाहर निकाला. पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
फिलहाल, घायलों में बाइक सवार अशोक एवं दो महिलाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.