ETV Bharat / state

धौलपुर के बाड़ी में दो बाइकों की आपस में हुई टक्कर, पिता-पुत्र गंभीर घायल - बाड़ी सदर थाना

धौलपुर के बाड़ी में सड़क हादसा हुआ है. हादसे में दो बाइकों के आपस में टक्कर हो गई. वहीं एक बाइक पर सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए.

अस्पताल में भर्ती घायल
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 7:55 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 11बी स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार को दो बाईकों में आमने-सामने टक्कर हो गई. एक बाइक पर सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को बाड़ी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया. जहां अधेड़ व्यक्ति की नाजुक स्थिति होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

धौलपुर में हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्र घायल

जानकारी के मुताबिक धनोरा गांव निवासी कप्तान सिंह पुत्र पातीराम मीणा राजस्थान पुलिस में नौकरी करते हैं. कप्तान सिंह बाड़ी कोर्ट में ड्यूटी कर अपने पुत्र नवल सिंह को बाइक पर बैठाकर वापस गांव धनोरा जा रहा थे. इसी दौरान वे एक पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने चले गए. पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही बाइक सवार हाइवे पर चढ़े. ऐसे में बाड़ी की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार ने पिता-पुत्र को टक्कर मार दी.

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस और ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायल पिता-पुत्र को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पर भर्ती कराया. जहां कप्तान सिंह की नाजुक हालत होने पर सामान्य चिकित्सालय के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड रेफर कर दिया. जहां उनका उपचार जारी है.

वहीं आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक निर्मला मंगल ने बताया कि दो घायलों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से कप्तान सिंह की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल धौलपुर के लिए रेफर किया गया है.

बाड़ी (धौलपुर). बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 11बी स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार को दो बाईकों में आमने-सामने टक्कर हो गई. एक बाइक पर सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को बाड़ी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया. जहां अधेड़ व्यक्ति की नाजुक स्थिति होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

धौलपुर में हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्र घायल

जानकारी के मुताबिक धनोरा गांव निवासी कप्तान सिंह पुत्र पातीराम मीणा राजस्थान पुलिस में नौकरी करते हैं. कप्तान सिंह बाड़ी कोर्ट में ड्यूटी कर अपने पुत्र नवल सिंह को बाइक पर बैठाकर वापस गांव धनोरा जा रहा थे. इसी दौरान वे एक पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने चले गए. पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही बाइक सवार हाइवे पर चढ़े. ऐसे में बाड़ी की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार ने पिता-पुत्र को टक्कर मार दी.

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस और ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायल पिता-पुत्र को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पर भर्ती कराया. जहां कप्तान सिंह की नाजुक हालत होने पर सामान्य चिकित्सालय के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड रेफर कर दिया. जहां उनका उपचार जारी है.

वहीं आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक निर्मला मंगल ने बताया कि दो घायलों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से कप्तान सिंह की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल धौलपुर के लिए रेफर किया गया है.

Intro:दो बाईकों में आमने-सामने भिड़ंत,पिता-पुत्र घायल,पिता की हालत गंभीर होने पर किया रेफर,
घायल बाड़ी न्यायालय में था तैनात,घटना सदर थाना क्षेत्र की।

बाड़ी 14 जून। बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एनएच 11बीं स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार को दो बाईकों में आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में एक बाइक पर सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया। जहां 55 वर्षीय अधेड़ की नाजुक स्थिति होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
Body:मिली जानकारी के मुताबिक धनोरा गांव निवासी 55 वर्षीय कप्तान सिंह पुत्र पातीराम मीणा राजस्थान पुलिस में नौकरी करता है। कप्तान सिंह बाड़ी कोर्ट में ड्यूटी कर अपने पुत्र नवल सिंह को बाइक पर बिठाकर वापस गांव धनोरा जा रहा था। इसी दौरान कप्तान सिंह रिलायंस पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने चला गया। पेट्रोल लेने के बाद जैसे ही बाइक सवार हाईवे पर चढ़ा तो बाड़ी की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार ने पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस और ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायल पिता-पुत्र को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पर भर्ती कराया। जहां कप्तान सिंह की नाजुक हालत होने पर सामान्य चिकित्सालय के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में घायल का उपचार किया जा रहा है।Conclusion:वहीं आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक निर्मला मंगल ने बताया कि- दो घायलों को अस्पताल लाया गया। जिनमें से कप्तान सिंह की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल धौलपुर के लिए रेफर किया है।
Byte-1 डॉ निर्मला मंगल(आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक)। 

Report
Rajkumar Sharma
Badi (Dholpur)Raj.
Mob.no.-9079671539
14-06-2019
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.