ETV Bharat / state

Road Accident in Dholpur : करौली-धौलपुर नेशनल हाईवे पर 2 बाइकों की भिड़ंत, 4 घायल

करौली-धौलपुर नेशनल हाईवे पर दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो (Road Accident in Dholpur) गई. हादसे में 4 लोग घायल हो गए.

Road Accident at Karauli Dholpur NH
Road Accident at Karauli Dholpur NH
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 7:04 AM IST

Updated : Apr 30, 2023, 7:18 AM IST

करौली-धौलपुर नेशनल हाईवे पर 2 बाइकों की भिड़ंत

धौलपुर. करौली-धौलपुर एनएच 11बी पर सरमथुरा थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दोनों बाइकों पर सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोगों ने सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय लाया गया, जहां से उन्हें धौलपुर रेफर किया गया है.

राजकीय सामान्य चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि 4 लोगों को गंभीर हालत में भर्ती किया गया था. उनकी हालत क्रिटिकल होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. परिजनों के अनुसार बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में मास्टर कॉलोनी के निवासी दो युवक एक बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदार के घर सरमथुरा जा रहे थे.

पढ़ें. Chittorgarh Accident: टायर फटने से अनियंत्रित कार ट्रेलर से टकराई, तीन की मौत, एक की हालत गंभीर

वहीं, सरमथुरा से बाड़ी की तरफ सरमथुरा थाना क्षेत्र के गांव मोरीपुरा के रहने वाले दो युवक बाइक से आ रहे थे. इस दौरान करौली धौलपुर एनएच 11बी पर स्थित गांव रेहरई और जोरघड़ी के बीच दोनों बाइक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो ग‍ई. हादसे में 28 वर्षीय इमरान पुत्र राजू, 22 वर्षीय सोनू पुत्र राजू, 18 वर्षीय जवाहर सिंह पुत्र राजेश ठाकुर और 18 वर्षीय रविंद्र पुत्र वीरेंद्र ठाकुर घायल हो गए.

चित्तौड़गढ़ में 3 की मौत : चित्तौड़गढ़-कोटा नेशनल हाईवे पर टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर ट्रेलकर से टकरा गई. शनिवार को हुए इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. कार का टायर फटने के कारण वह डिवाइडर पार करके दूसरी ओर से आ रहे ट्रेलर से जा टकराई थी.

करौली-धौलपुर नेशनल हाईवे पर 2 बाइकों की भिड़ंत

धौलपुर. करौली-धौलपुर एनएच 11बी पर सरमथुरा थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दोनों बाइकों पर सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोगों ने सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय लाया गया, जहां से उन्हें धौलपुर रेफर किया गया है.

राजकीय सामान्य चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि 4 लोगों को गंभीर हालत में भर्ती किया गया था. उनकी हालत क्रिटिकल होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. परिजनों के अनुसार बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में मास्टर कॉलोनी के निवासी दो युवक एक बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदार के घर सरमथुरा जा रहे थे.

पढ़ें. Chittorgarh Accident: टायर फटने से अनियंत्रित कार ट्रेलर से टकराई, तीन की मौत, एक की हालत गंभीर

वहीं, सरमथुरा से बाड़ी की तरफ सरमथुरा थाना क्षेत्र के गांव मोरीपुरा के रहने वाले दो युवक बाइक से आ रहे थे. इस दौरान करौली धौलपुर एनएच 11बी पर स्थित गांव रेहरई और जोरघड़ी के बीच दोनों बाइक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो ग‍ई. हादसे में 28 वर्षीय इमरान पुत्र राजू, 22 वर्षीय सोनू पुत्र राजू, 18 वर्षीय जवाहर सिंह पुत्र राजेश ठाकुर और 18 वर्षीय रविंद्र पुत्र वीरेंद्र ठाकुर घायल हो गए.

चित्तौड़गढ़ में 3 की मौत : चित्तौड़गढ़-कोटा नेशनल हाईवे पर टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर ट्रेलकर से टकरा गई. शनिवार को हुए इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. कार का टायर फटने के कारण वह डिवाइडर पार करके दूसरी ओर से आ रहे ट्रेलर से जा टकराई थी.

Last Updated : Apr 30, 2023, 7:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.