बाड़ी (धौलपुर). सदर थाना पुलिस ने डीएसटी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई कर 8 वर्ष से फरार चल रहे अन्तर्राज्यीय कुख्यात डकैत महताब गुर्जर को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के कब्जे से एक बंदूक 315 बोर और पट्टे में रखे हुए 23 जिंदा कारतूसों को बरामद किए.
जानकारी देते हुए बाड़ी वृत्त के वृत्ताधिकारी राजेन्द्र सिंह डागुर ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा के निर्देशन में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार बदमाशों की धडपकड़ अभियान चला रही है.
पढ़ेंः जयपुर: पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संजय सर्किल के चिन्हित इलाके में लगाया गया कर्फ्यू
ऐसे में मंगलवार को इनामी डकैत महताब सिंह के बारे में कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह को मुखबिर के जरिए सूचना मिली. जिस पर योगेन्द्र सिंह उप निरीक्षक, थानाधिकारी थाना सदर बाड़ी मय स्टाफ और विनोद कुमार हेड कांस्टेबल डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम मय स्टाफ को रहेन-बर्रेण के जंगल में संयुक्त कार्रवाई करने के लिए रवाना किया.
उक्त दोनों टीमों ने रहेन-बर्रेण के जंगल में पहुंचकर विभिन्न मुकदमों में वांछित और 8 साल से फरार चल रहे 5000 रुपए के ईनामी डकैत महताब को घेराबंदी कर कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शुदा इनामी डकैत महताब गुर्जर अन्तर्राज्यीय कुख्यात डकैत रामविलास-भारत गैंग का सक्रिय सदस्य है और रेंज, जिला स्तरीय टॉप-10 बदमाशों में शामिल है.
पढ़ेंः गुजरात में फंसे उदयपुर के युवकों को अब घर वापसी का इंतजार, वीडियो जारी कर शासन-प्रशासन से लगाई गुहार
जिससे एक बन्दूक 315 बोर मय 23 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए है. आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट और आरडीए एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. उक्त डकैत पिछले 8 वर्षों से कई मामलों में वांछित चल रहा था. जिसके विरुद्ध हत्या का प्रयास, मारपीट, पुलिस मुठभेड़ और शस्त्र अधिनियम जैसे विभिन्न मामला थाना बाड़ी, बाड़ी सदर, बसई डांग और जिला करौली में विचाराधीन है.