ETV Bharat / state

धौलपुर : बुधुआ के नंगला में लादेन का आतंक...बोरवेल के पाइट काटकर कुएं में फेंक गया ईनामी बदमाश - बोरवेल को कुएं में काटकर गिराया

एक वो लादेन था जिसने अमेरिका को थर्रा दिया था, एक लादेन इन दिनों धौलपुर के किसानों के लिए मुसीबत बना हुआ है. यह लादेन है ईनामी बदमाश ओमबीर उर्फ लादेन. चंबल के बीहड़ों में आतंक का पर्याय बने ओमबीर ने कंचनपुरा थाना इलाके के गांव बुधुआ का नंगला में अजीबोगरीब हरकत को अंजाम दिया. बदमाश ने साथियों के साथ एक खेत पर धावा बोलकर बोरवेल कुएं में गिरा दी और कुछ उपकरण लेकर फरार हो गया.

धौलपुर इनामी बदमाश लादेन का आंतक, Dholpur prize crook laden terror
धौलपुर ईनामी बदमाश लादेन का आंतक
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 9:00 PM IST

धौलपुर. चंबल के बीहड़ों में आतंक मचाने वाला 5 हजार का ईनामी कुख्यात बदमाश ओमबीर उर्फ लादेन फिर से सुर्खियों में है. हाल ही में ओमबीर और उसके साथियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई थी, जिसके बाद ओमबीर फरार हो गया था. अब खबर है कि बदमाश ने कंचनपुर थाना इलाके के गांव बुधुआ के नंगला में आतंक मचाया है. यहां लादेन ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक खेत पर धावा बोल दिया और बोरवेल को कुएं में फेंक दिया. साथ ही बोरवेल के अन्य उपकरण लेकर मौके से फरार हो गया.

पीड़ित किसान राकेश ने बताया बदमाश ओमवीर उर्फ लादेन अपने साथियों के साथ उसके खेतों पर पहुंचा, जहां सिंचाई के लिए बोरवेल लगा हुआ था. बदमाश ने समरसेबल के पाइप काटकर कुएं में फेंक दिए. बदमाश बोरिंग के स्टार्टर और अन्य उपकरण लेकर फरार हो गए. पीड़ित को खेत पर पहुंचकर घटना की जानकारी मिली.

पढे़ं- कुख्यात बदमाशों को हाई सिक्योरिटी जेल में किया जा रहा शिफ्ट..जेल से गैंग ऑपरेट करने की मिल रही थीं शिकायतें

पीड़ित ने घटना से स्थानीय कंचनपुर थाना पुलिस को अवगत कराया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. पीड़ित किसान ने नामजद बदमाश ओमवीर उर्फ लादेन समेत अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उधर जिले में लगातार हो रही वारदातों से फिर एक बार पुलिस की उस कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

धौलपुर. चंबल के बीहड़ों में आतंक मचाने वाला 5 हजार का ईनामी कुख्यात बदमाश ओमबीर उर्फ लादेन फिर से सुर्खियों में है. हाल ही में ओमबीर और उसके साथियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई थी, जिसके बाद ओमबीर फरार हो गया था. अब खबर है कि बदमाश ने कंचनपुर थाना इलाके के गांव बुधुआ के नंगला में आतंक मचाया है. यहां लादेन ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक खेत पर धावा बोल दिया और बोरवेल को कुएं में फेंक दिया. साथ ही बोरवेल के अन्य उपकरण लेकर मौके से फरार हो गया.

पीड़ित किसान राकेश ने बताया बदमाश ओमवीर उर्फ लादेन अपने साथियों के साथ उसके खेतों पर पहुंचा, जहां सिंचाई के लिए बोरवेल लगा हुआ था. बदमाश ने समरसेबल के पाइप काटकर कुएं में फेंक दिए. बदमाश बोरिंग के स्टार्टर और अन्य उपकरण लेकर फरार हो गए. पीड़ित को खेत पर पहुंचकर घटना की जानकारी मिली.

पढे़ं- कुख्यात बदमाशों को हाई सिक्योरिटी जेल में किया जा रहा शिफ्ट..जेल से गैंग ऑपरेट करने की मिल रही थीं शिकायतें

पीड़ित ने घटना से स्थानीय कंचनपुर थाना पुलिस को अवगत कराया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. पीड़ित किसान ने नामजद बदमाश ओमवीर उर्फ लादेन समेत अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उधर जिले में लगातार हो रही वारदातों से फिर एक बार पुलिस की उस कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.