धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के तगावली गांव में तीन माह पूर्व एक मारपीट और फायरिंग की वारदात हुई थी. वारदात में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए थे. वारदात के बाद सभी घायलों को धौलपुर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. लेकिन अस्पताल में तैनात नर्सिंग स्टाफ ने घायल महिला का मामूली घाव समझ कर प्राथमिक उपचार कर उसे घर भेज दिया.
घटना के बाद महिला के जख्म जरूर भर गए, लेकिन पीठ का दर्द कम नहीं हुआ. दर्द को लेकर उसने तीन महीने तक कई डाॅक्टरों को दिखाया, लेकिन उसका दर्द कम नहीं हुआ, जिसके बाद शहर के मयूरी सर्जिकल हॉस्पिटल के चिकित्सक राधेश्याम गर्ग ने सोमवार की शाम को पीड़ित महिला की पीठ का ऑपरेशन किया तो उसकी पीठ से रिवाल्वर की गोली निकल आई. पीड़ित महिला की पीठ से रिवाल्वर की गोली निकलने की जानकारी मिलने पर परिजनों के होश उड़ गए. इसके बाद महिला की पीठ से रिवाल्वर की गोली निकलने के बाद डाॅ. राधेश्याम गर्ग ने पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें: धौलपुर में बजरी से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो की हालत नाजुक
करीब तीन महीने पहले मारपीट की घटना के बाद घायलों का पुलिस ने मेडिकल भी कराया था, लेकिन गोली लगने की बात सामने नहीं आई थी. मारपीट की वारदात में पीड़ित ने आरोपियों द्वारा कट्टा चलाना बताया था, लेकिन तत्कालीन समय पर पुलिस एवं चिकित्सकों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. तत्कालीन समय पर परिवादी ने गोली लगने की बात पुलिस के समक्ष रखी थी. जिला अस्पताल के चिकित्सकों को भी अवगत कराया गया था. लेकिन चिकित्सकों ने पीठ पर लगे घाव की ड्रेसिंग कर घर भेज दिया.
यह भी पढ़ें: धौलपुर में दूसरे दिन भी राष्ट्रीयकृत बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर, केंद्र सरकार के निजीकरण के फैसले का कर रहे विरोध
लेकिन 3 महीने से ज्यादा समय तक महिला गोली धसी होने के कारण शहर भर के चिकित्सकों की ठोकरें खाती रही. लेकिन सोमवार को शहर के मशहूर चिकित्सक एवं पूर्व आरपीएससी चेयरमैन डॉ. राधेश्याम गर्ग ने महिला का सफल ऑपरेशन कर जीवनदान दिया है. डॉ. गर्ग ने पूरे मामले से स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को अवगत कराया. पुलिस ने डॉक्टर के क्लीनिक पहुंचकर गोली को बरामद कर महिला के पर्चा बयान लिए हैं. पीड़ित दोबारा नामजद आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश की है, जिसे लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.