ETV Bharat / state

नोटबंदी के तीन साल : धौलपुर में ऐतिहासिक फैसले की सराहना, कारोबारियों ने माना कालेधन पर बड़ा अंकुश

धौलपुर में लोगों ने नोटबंदी के ऐतिहासिक फैसले की सराहना की. बैंकों से जुड़ने में महिलाओं की संख्या में भारी इजाफा देखा गया. वहीं कुछ कारोबारियों ने कारोबार को ठप बताया.

author img

By

Published : Nov 8, 2019, 9:15 AM IST

Three years of demonatisation, dhaulpur news, demonatisation anniversary

धौलपुर. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नबंबर 2016 को देश में नोटबंदी लागू कर ऐतिहासिक निर्णय लिया गया था. जिसका कहीं विरोध तो कहीं समर्थन हुआ था. नोटबंदी के उस फैसले को अब तीन साल हो गए हैं. आइए जानते हैं इन तीन सालों में नोटबंदी पर धौलपुर के लोगों की विचारधारा.

नोटबंदी के तीन साल : धौलपुर में ऐतिहासिक फैसले की सराहना

नोटबंदी के फैसले से तत्कालीन समय में आपातकाल जैसे हालत भी पैदा हो गए थे लेकिन वक्त के अंतराल के साथ सब कुछ सुलभ होता गया.

देश में 8 नबंबर को जैसे नोटबंदी ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लागू की तो देश में असमंजस की स्थिति बन गई थी. तत्कालीन समय में महिला और पुरुष बैंको की लम्बी लम्बी कतारों में लगे दिखे. कई जगह फैसले का विरोध देखा गया तो कई जगह पीएम के फैसले का देश ने स्वागत किया.

यह भी पढ़ें- नोटबंदी के 3 साल: करौली में बैंकर्स ने माना- दूरगामी थे परिणाम, लेकिन Digital पेमेंट ने पकड़ी गति

धौलपुर जिले की बात की जाए तो बैंक कर्मी नोटबंदी के फैसले को काफी सराहनीय और कारगर बता रहे हैं. इस फैसले से केश लेस को भारी बढ़ावा मिला है. बैंक उपभोक्ताओं की समस्याओं का बड़ा समाधान हुआ है. ऑनलाइन लेन देन से भी आमजन जुड़ा. जिससे भ्र्ष्टाचार पर भारी अंकुश लगा.

स्वंय सहायता समूह राजीविका की सीएलएफ मैनेजर मधु शर्मा ने बताया कि नोटबंदी के बाद से महिलाओं में क्रांतिकारी बदलाव आया है. जिन महिलाओं ने कभी शहर- कस्बों को देखा नहीं था, जो महिलाएं बैंकों में जाने से डरती थी. मौजूदा वक्त में महिलाएं बेधड़क बैंक में पहुंच रही है. खासकर ग्रामीण अंचल की महिलाएं बैंकों में आकर खाते खुलवा रही है.

यह भी पढ़ें- नोटबंदी के 3 साल: जानिए कोटा प्रॉपर्टी कारोबारियों का हाल

मैनेजर शर्मा ने कहा कि जो महिलाएं चौका चूल्हा तक सीमित थी, आज वे महिलाएं मोबाइल के माध्यम से लेनदेन कर रही है. यह नोटबंदी के बाद और देश के प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए एतिहासिक फैसलों से ही सम्भव हुआ है.

उधर कारोबारियों की बात की जाए तो वे नोटबंदी के बाद से ही कारोबार पर ग्रहण लगा हुआ मान रहे है. हालांकि इसमें जीएसटी एक प्रमुख कारण माना जा रहा है. वहीं लोगों का कहना है कि नोटबंदी से कालेधन पर बड़ा अंकुश लगा है. बैंकों में लेनदेन की लिमिट निर्धारित की गई है, जिससे सरकार के राजस्व की चोरी करने वाले लोग परेशान है.

पंजाब नेशनल बैंक की नजर में नोटबंदी के बड़े लाभ...

पंजाब नेशनल बैंक के सीनियर साखा प्रबंधक देवानन्द ने ईटीवी भारत को बताया कि नोटबंदी के समय लोगों को दिक्कत जरूर हुई थी सेकिन मौजूदा समय में हालत सामान्य है. बैंक के डिपॉजिट में भारी इजाफा हो रहा है. उसके अलावा खाता धारक लोगों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है. उसमें महिलाएं भी अग्रणी है. वहीं नोटबंदी की वजह से नम्बर दो के ट्रांजेक्शन में कमी आई है.

कुल मिलाकर आमजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया है. जिसका नतीजा है कि देश ने दोबारा मोदी को सत्ता सौंपी है.

धौलपुर. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नबंबर 2016 को देश में नोटबंदी लागू कर ऐतिहासिक निर्णय लिया गया था. जिसका कहीं विरोध तो कहीं समर्थन हुआ था. नोटबंदी के उस फैसले को अब तीन साल हो गए हैं. आइए जानते हैं इन तीन सालों में नोटबंदी पर धौलपुर के लोगों की विचारधारा.

नोटबंदी के तीन साल : धौलपुर में ऐतिहासिक फैसले की सराहना

नोटबंदी के फैसले से तत्कालीन समय में आपातकाल जैसे हालत भी पैदा हो गए थे लेकिन वक्त के अंतराल के साथ सब कुछ सुलभ होता गया.

देश में 8 नबंबर को जैसे नोटबंदी ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लागू की तो देश में असमंजस की स्थिति बन गई थी. तत्कालीन समय में महिला और पुरुष बैंको की लम्बी लम्बी कतारों में लगे दिखे. कई जगह फैसले का विरोध देखा गया तो कई जगह पीएम के फैसले का देश ने स्वागत किया.

यह भी पढ़ें- नोटबंदी के 3 साल: करौली में बैंकर्स ने माना- दूरगामी थे परिणाम, लेकिन Digital पेमेंट ने पकड़ी गति

धौलपुर जिले की बात की जाए तो बैंक कर्मी नोटबंदी के फैसले को काफी सराहनीय और कारगर बता रहे हैं. इस फैसले से केश लेस को भारी बढ़ावा मिला है. बैंक उपभोक्ताओं की समस्याओं का बड़ा समाधान हुआ है. ऑनलाइन लेन देन से भी आमजन जुड़ा. जिससे भ्र्ष्टाचार पर भारी अंकुश लगा.

स्वंय सहायता समूह राजीविका की सीएलएफ मैनेजर मधु शर्मा ने बताया कि नोटबंदी के बाद से महिलाओं में क्रांतिकारी बदलाव आया है. जिन महिलाओं ने कभी शहर- कस्बों को देखा नहीं था, जो महिलाएं बैंकों में जाने से डरती थी. मौजूदा वक्त में महिलाएं बेधड़क बैंक में पहुंच रही है. खासकर ग्रामीण अंचल की महिलाएं बैंकों में आकर खाते खुलवा रही है.

यह भी पढ़ें- नोटबंदी के 3 साल: जानिए कोटा प्रॉपर्टी कारोबारियों का हाल

मैनेजर शर्मा ने कहा कि जो महिलाएं चौका चूल्हा तक सीमित थी, आज वे महिलाएं मोबाइल के माध्यम से लेनदेन कर रही है. यह नोटबंदी के बाद और देश के प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए एतिहासिक फैसलों से ही सम्भव हुआ है.

उधर कारोबारियों की बात की जाए तो वे नोटबंदी के बाद से ही कारोबार पर ग्रहण लगा हुआ मान रहे है. हालांकि इसमें जीएसटी एक प्रमुख कारण माना जा रहा है. वहीं लोगों का कहना है कि नोटबंदी से कालेधन पर बड़ा अंकुश लगा है. बैंकों में लेनदेन की लिमिट निर्धारित की गई है, जिससे सरकार के राजस्व की चोरी करने वाले लोग परेशान है.

पंजाब नेशनल बैंक की नजर में नोटबंदी के बड़े लाभ...

पंजाब नेशनल बैंक के सीनियर साखा प्रबंधक देवानन्द ने ईटीवी भारत को बताया कि नोटबंदी के समय लोगों को दिक्कत जरूर हुई थी सेकिन मौजूदा समय में हालत सामान्य है. बैंक के डिपॉजिट में भारी इजाफा हो रहा है. उसके अलावा खाता धारक लोगों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है. उसमें महिलाएं भी अग्रणी है. वहीं नोटबंदी की वजह से नम्बर दो के ट्रांजेक्शन में कमी आई है.

कुल मिलाकर आमजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया है. जिसका नतीजा है कि देश ने दोबारा मोदी को सत्ता सौंपी है.

Intro:देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नबंबर 2016 को देश में नोटबंदी लागू कर ऐतिहासिक निर्णय लिया था। जिसका कही विरोध तो कही समर्थन हुआ था। तत्कालीन समय में आपातकाल जैसे हालत भी पैदा हुए थे। लेकिन वक्त जैसे जैसे निकलता गया। लोगों की समस्याओं भी सुलभ होती गई। तीन बर्ष के लम्बे अंतराल के बाद ईटीवी भारत ने जमीनी हालत जानकर लोगों के विचारों को जाना है ,जिसमे बैंककर्मी नोटबंदी के फैसले को सराहनीय बता रहे है। वही कुछ कारोबारी इसे लेकर कारोबार पर गिरावट का असर दिखा रहे है। 






Body:देश में 8 नबंबर को जैसी नोटबंदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लागू की तो देश में असमंजस की स्थिति बन गई थी। तत्कालीन समय में महिला पुरुष देश के लम्बी लम्बी कतारों में लगे। विरोध हुए लेकिन पीएम के फैसले का देश स्वागत किया। जिसका असर दूसरे लोकसभा चुनाब में देखने को मिला। जब देश ने नरेंद्र मोदी को फिर से देश की कमान सौंप दी। धौलपुर जिले की बात की जाय तो बैंक कर्मी नोटबंदी के फैसले को काफी सराहनीय एवं कारगर बता रहे है। इस फैसले से केश लेश को भारी बढ़ावा मिला है। बैंक उपभोक्ताओं की समस्याओ का बड़ा समाधान हुआ है। ऑन लाइन लेन देन से आमजन जुड़ा है। जिससे भ्र्ष्टाचार पर भारी अंकुश लगा है। स्वंय सहायता समूह राजीविका की सीएलएफ मैनेजर मधु शर्मा ने बताया कि नोटबंदी के बाद से महिलाओं में क्रांतिकारी बदलाब आया है। जिन महिलाओं ने कभी शहर कस्बों को देखा नहीं था। जो महिलाएं बैंकों में जाने से डरती थी। मौजूदा वक्त में महिलायें बेधड़क बैंक में पहुंच रही है। खासकर ग्रामीण अंचल की महिलाएं बैंकों में आकर खाते खुलबा रही है। बैंकों से लेनदेन किया जा रहा है। जो महिलाएं चौका चूल्हा तक सिमिति थी आज वे महिलाये पेटीएम के माध्यम से लेनदेन कर रही है। यह नोटबंदी के बाद और देश के प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए एतिहासिक फैसलों से ही सम्भव हुआ है। उधर कारोवारियों की बात की जाए तो नोटबंदी के बाद से ही कारोबार पर ग्रहण लगा हुआ मान रहे है। हालंकि इसमें जीएसटी प्रमुख कारण माना जा रहा है। वही लोगों का कहना है। नोटबंदी से कालेधन पर बड़ा अंकुश लगा है। बैंकों में लेनदेन की लिमिट निर्धारित की गई है। जिससे सरकार के राजस्व की चोरी करने वाले लोग परेशान है।

पंजाब नेशनल बैंक ने बताये नोटबंदी के बड़े लाभ 

पंजाब नॅशनल बैंक के सीनियर साखा प्रबंधक देवानन्द ने ईटीवी भारत को बताया कि नोटबंदी के समय जरूर लोगों को दिक्कत हुई थी। मौजूदा समय में हालत सामन्य है। बैंक के डिपॉजिट में भारी इजाफा हो रहा है। उसके अलावा खाता धारक लोगों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है। उसमे महिलाएं भी अग्रणी है।नोटबंदी की वजह से नम्बर दो के ट्रांजेक्शन में कमी आई है.


Conclusion:कुलमिलाकर आमजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया है। जिसका नतीजा है। देश ने दुबारा सत्ता सौंपी है। 
1,Byte:- मधु शर्मा,सीएलएफ मैनेजर राजीविका
2,Byte:- देवानंद,सीनियर शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक
3,Byte:- राधेश्याम सिंघल,करोवारी
4,Byte:- रामस्वरूप तोमर,कारोबारी
5,Byte:- नफीस खां,कारोबारी
Report
Neeraj Sharma
Dholpur


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.