धौलपुर. यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई. बैठक में उन्होंने कहा कि रोडवेज वर्कशॉप के लिए औड़ेला रोड पर पूर्व में जगह का आवंटन किया गया है. बस स्टैण्ड पर संचालित रोडवेज वर्कशॉप को औड़ेला रोड पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए तथा बस स्टैण्ड पर संचालित वर्कशॉप के स्थान पर बस स्टेण्ड बनाया जाए एवं निजी बस संचालित ऑपरेटरों से बातचीत कर निजी बसों के संचालन के लिए जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए.
![Dholpur news, Traffic Management Committee, meeting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05:55:09:1616070309_rj-dlp-dmmeeting-10024_18032021175327_1803f_1616070207_1043.jpg)
यह भी पढ़ें- लापरवाही की हद! 1 महीने पहले स्कूल के गेट पर मिला बम, अभी तक डिफ्यूज नहीं हुआ
उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालयों में रोड शेफ्टी क्लबों के गठन की पालना रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए. विद्यालयों में यातायात सांकेतिक चिन्ह एवं नियमों के बारे में छात्रा-छात्राओं को जानकारी प्रदान करते हुए यातायात नियमों के बारे में प्रश्नोत्तरी कराई जाए एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा यातायात नियमों को पाठ्यक्रम में सम्मलित किया गया है. इसलिए छात्रा-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देना आवश्यक है तथा इस कार्यक्रम कों धरातल पर लाने में गति प्रदान करें. जिले में 116 बाल वाहिनी पंजीकृत है, उनमें से 52 बाल वाहिनियों में कमी पाई गई और उनकों दूर करने के निर्देश दिए हैं.
वहीं जिले में संचालित बाल वाहनियों की फिटनेस नहीं होने के कारण ऐसे बाल वाहनियों के संचालन को रोकने के लिए निर्देश दिए तथा जिन बाल वाहिनी संचालकों द्वारा परिवहन विभाग से फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं लिया है और संचालित हो रही है, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर उन्हे जप्त किया जाने के निर्देश दिए हैं. नेशनल हाईवे 3 एवं 11बी की रोड लाइटों को दुरस्त किया जाना सुनिश्चित करें. नेशनल हाईवे ऑथिरिटी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सम्भावित दुर्घटना प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर सांकेतिक बोर्ड एवं निर्धारित गति सीमा को नियन्त्राण करने के लिए गति अवरोधक लगाना सुनिश्चित करें एवं दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में दुर्घटना को रोकने के लिए विशेष ध्यान दिया जाना सुनिश्चित करें.
यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर, प्रदेश में बीते 17 दिनों में 3 हजार से अधिक मामले आए सामने
उन्होंने मचकुण्ड रोड पर वाटर वर्क्स चौराहा, मौनी सिद्ध पहाड़ तथा अन्य स्थानों पर पानी के लीकेज को दुरस्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने राजस्थान एक्सक्लूसिव की पाइप लाइन लीकेज को दुरस्त नहीं करने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. बैठक में जिला परिवहन अधिकारी मनोज वर्मा, परिवहन विभाग के विजय सिंह मीणा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चेतराम मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सियाराम मीणा, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी राजकुमार मीणा, यातायात प्रभारी यशपाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.