ETV Bharat / state

Electricity theft relief in Dholpur: धौलपुर में बिजली चोरी के पुराने मामला का होगा निपटारा...एमनेस्टी योजना के तहत नोटिस जारी

धौलपुर जिले में 20 साल पुराने विद्युत चोरी के मामलों में (Electricity theft relief in Dholpur) जल्द राहत मिलेगी. जिले में लंबे समय से 2 हजार 900 विद्युत चोरी के मामले लंबित चल रहे हैं. निपटारा होने से विद्युत निगम को 3 कराेड़ 43 लाख रुपए की आय होने की संभावना है.

Relief will be given in cases of electricity theft in Dholpur
धौलपुर बिजली घर
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 3:34 PM IST

धौलपुर. जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के धौलपुर डिस्कॉम में पिछले 20 सालों से 2900 विद्युत चोरी के (Electricity theft relief in Dholpur) मुकदमे लंबित चले आ रहे हैं. पुराने मामलों के निपटारे के लिए विद्युत निगम ने एमनेस्टी योजना के तहत चोरी के मामलों में नोटिस जारी कर दिए हैं. जिन मामलों में शुक्रवार शाम तक विद्युत निगम विचार कर मामलों का निपटारा करेगी. योजना के तहत 31 मार्च तक घरेलू श्रेणी के सभी बकाया पर 50% जुर्माने की माफी तय की गई है. इसके अलावा कृषि कनेक्शन पर 100% जुर्माना माफ किया गया है.

निगम के अधीक्षण अभियंता बीएल वर्मा ने बताया कि एमनेस्टी योजना के तहत पुराने विद्युत चोरी के मामलों में भरी गई वीसीआर का निपटारा करने के लिए 17 दिसंबर का दिन तय किया गया है. उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर तक पुराने विद्युत चोरी के मामले में निगम समझौता कर बकाया राशि को वसूल करने के लिए तैयार है. विद्युत निगम के नियम के मुताबिक किसी भी चोरी के मामले में 1 महीने तक ही समझौता किया जा सकता है. जिसके बाद उपभोक्ता को विद्युत चोरी का पूरा जुर्माना भरना होता है.

पढ़ें- धौलपुर में बिजली चोरी पकड़ने गई निगम टीम पर पथराव, 6 अवैध ट्रांसफॉर्मर जब्त

निगम के एआरओ गणेश झा ने बताया कि लंबे समय से पेंडिंग चले आ रहे 29 मुकदमों के लिए निगम ने एमनेस्टी स्कीम के तहत 17 दिसंबर तक समझौता करने का फैसला लिया है. जिस फैसले के बाद जहां उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा तो वही निगम को भी 343 लाख रुपए की आय होगी. उन्होंने बताया कि विद्युत चोरी के अलावा 67000 घरेलू और 7 हजार कृषि कनेक्शन पर विद्युत निगम का बकाया चल रहा है.

बकाया पर 50% जुर्माने की माफी

जिसके लिए 31 मार्च तक घरेलू श्रेणी के सभी बकाया पर 50% जुर्माने की माफी तय की गई है. इसके अलावा कृषि कनेक्शन पर 100% जुर्माना माफ किया गया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ऊर्जा मित्र योजना के तहत कृषि कनेक्शन पर 100% बकाया की वसूली होने पर प्रति कनेक्शन 1 हजार प्रतिमाह की छूट दी जाएगी. जिस छूट के तहत किसानों को प्रतिमाह बकाया ना होने के बाद कुल बिल में से एक हजार रुपए की छूट मिलेगी. एमनेस्टी योजना का लाभ उठाने के बाद घाटे में चल रहे धौलपुर विद्युत निगम को बकाया वसूलने में आसानी रहेगी.

धौलपुर. जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के धौलपुर डिस्कॉम में पिछले 20 सालों से 2900 विद्युत चोरी के (Electricity theft relief in Dholpur) मुकदमे लंबित चले आ रहे हैं. पुराने मामलों के निपटारे के लिए विद्युत निगम ने एमनेस्टी योजना के तहत चोरी के मामलों में नोटिस जारी कर दिए हैं. जिन मामलों में शुक्रवार शाम तक विद्युत निगम विचार कर मामलों का निपटारा करेगी. योजना के तहत 31 मार्च तक घरेलू श्रेणी के सभी बकाया पर 50% जुर्माने की माफी तय की गई है. इसके अलावा कृषि कनेक्शन पर 100% जुर्माना माफ किया गया है.

निगम के अधीक्षण अभियंता बीएल वर्मा ने बताया कि एमनेस्टी योजना के तहत पुराने विद्युत चोरी के मामलों में भरी गई वीसीआर का निपटारा करने के लिए 17 दिसंबर का दिन तय किया गया है. उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर तक पुराने विद्युत चोरी के मामले में निगम समझौता कर बकाया राशि को वसूल करने के लिए तैयार है. विद्युत निगम के नियम के मुताबिक किसी भी चोरी के मामले में 1 महीने तक ही समझौता किया जा सकता है. जिसके बाद उपभोक्ता को विद्युत चोरी का पूरा जुर्माना भरना होता है.

पढ़ें- धौलपुर में बिजली चोरी पकड़ने गई निगम टीम पर पथराव, 6 अवैध ट्रांसफॉर्मर जब्त

निगम के एआरओ गणेश झा ने बताया कि लंबे समय से पेंडिंग चले आ रहे 29 मुकदमों के लिए निगम ने एमनेस्टी स्कीम के तहत 17 दिसंबर तक समझौता करने का फैसला लिया है. जिस फैसले के बाद जहां उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा तो वही निगम को भी 343 लाख रुपए की आय होगी. उन्होंने बताया कि विद्युत चोरी के अलावा 67000 घरेलू और 7 हजार कृषि कनेक्शन पर विद्युत निगम का बकाया चल रहा है.

बकाया पर 50% जुर्माने की माफी

जिसके लिए 31 मार्च तक घरेलू श्रेणी के सभी बकाया पर 50% जुर्माने की माफी तय की गई है. इसके अलावा कृषि कनेक्शन पर 100% जुर्माना माफ किया गया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ऊर्जा मित्र योजना के तहत कृषि कनेक्शन पर 100% बकाया की वसूली होने पर प्रति कनेक्शन 1 हजार प्रतिमाह की छूट दी जाएगी. जिस छूट के तहत किसानों को प्रतिमाह बकाया ना होने के बाद कुल बिल में से एक हजार रुपए की छूट मिलेगी. एमनेस्टी योजना का लाभ उठाने के बाद घाटे में चल रहे धौलपुर विद्युत निगम को बकाया वसूलने में आसानी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.