ETV Bharat / state

Rajasthan Budget 2023 : सीएम गहलोत के बजट पर मिली-जुली प्रतिक्रिया, कहीं खुशी तो कहीं निराशा - राजस्थान बजट 2023 पर प्रतिक्रिया

सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में (Reaction on rajasthan budget 2023) इस कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर दिया है. सीएम ने आखिरी बजट के जरिए सरकार की वापसी के लिए हर वर्ग को साधने का प्रयास किया है. गहलोत की ओर से पेश बजट पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है. आइए जानते हैं कि बजट पर किसने क्या कहा.

Reaction on rajasthan budget 2023
राजस्थान बजट 2023 पर प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 9:58 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 11:20 PM IST

धौलपुर. सीएम गहलोत की ओर से पेश बजट को धौलपुर में भाजपा नेताओं ने महज दिखावा बताया है. वहीं कांग्रेस ने इस बजट की सराहना की है. जिले को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में कुछ सौगातें दी हैं, लेकिन जिले वासियों को अपेक्षाओं के मुताबिक घोषणाएं नहीं होने पर निराशा हाथ लगी है.

कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विनीत कुमार शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से विधानसभा में पेश किया गया बजट आमजन को राहत देने वाला है. बजट में किसान, मजदूर, मध्यम वर्ग, व्यपारी एवं सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. वहीं, भाजपा के मंडल अध्यक्ष रामविलास बघेल का कहना है कि बजट में प्रदेशवासियों को निराशा मिली है. अशोक गहलोत सरकार ने किसानों और युवाओं के साथ वादाखिलाफी की है.

पढ़ें. Rajasthan Budget 2023: गहलोत सरकार के बजट में हर वर्ग के लिए कुछ खास, मिशन 2023 के लिए 7 करोड़ जनता को साधने का प्रयास

भीलवाड़ा में टेक्सटाइल उद्यमियों को मिली निराशाः बजट को लेकर वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा जिले वासियों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट से हर आमजन को राहत मिलेगी. लगभग हर आमजन इसे अच्छा बजट बता रहा है. भीलवाड़ा के टेक्सटाइल उद्यमियों को केंद्रीय बजट के बाद आज पेश हुए राज्य के बजट से निराशा ही हाथ लगी है.

मेवाड़ क्षेत्र के प्रमुख औद्योगिक संगठन मेवाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव आरके जैन ने कहा कि राजस्थान में विशेष तौर से टेक्सटाइल नगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा के उद्योगों को इस बजट से काफी उम्मीदें थी. उद्योगपतियों की उम्मीदों पर यह बजट खड़ा नहीं उतरा है. हमने मुख्यमंत्री से 3 से 4 मांगे रखी थीं, जिसमें प्रमुख मांग बिजली के यूनिट में रिलेक्सन, कन्वर्जन पावर मे छूट सहित कई मांगों पर इस बजट में घोषणा नहीं हुई है. केवल एक व दो मांगों की घोषणा हुई है. सोलर के क्षेत्र में जरूर इस बजट में घोषणा हुई है. उन्होंने कहा कि इस बजट से निराशा मिली है.

पढ़ें. राजस्थान बजट 2023 से किसे क्या मिला, समझें आसान भाषा में

बजट को लेकर पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने कहा कि आज सरकार ने बजट पेश किया उस समय जिस तरह का दृश्य विधानसभा में देखने को मिला वह आजादी के 75 साल में कभी ऐसा नहीं हुआ है. बजट क्या पेश करना था और क्या शुरुआत में पढ़ा गया यह विडंबना है. वित्त मंत्री स्वयं मुख्यमंत्री हैं, वे बजट लेकर आए, टेबल पर रख दिया और पढ़ने लगे. मुख्यमंत्री को ही पता नहीं था कि बजट अभी का है या पहले का. ऐसे में कहां चूक हुई है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए.

बजट को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज ऐतिहासिक और राहत भरा बजट पेश किया है. यह बजट जब धरातल पर क्रियांवित होगा तो हर आमजन को लाभ मिलेगा और प्रदेश विकास की ओर अग्रसर होगा. युवा राजनेता आशीष शर्मा ने कहा कि सीएम गहलोत ने आज के बजट में राजस्थान की जनता के लिए विकास के द्वार खोले हैं.

पढ़ें. Budget Live Telecast : छात्रों को मिले कई नए एजुकेशन इंस्टिट्यूट, हॉस्टल और खिलाड़ियों को मिले स्टेडियम

झुंझुनू के लोगों ने यह कहाः सीएम गहलोत की ओर से पेश बजट पर झुंझुनू की जनता ने भी प्रतिक्रिया दी है. ज्यादातर लोगों ने बजट को आमजनता को राहत देने वाला बताया. यह बजट में हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है. लोगों ने कहा कि झुंझुनू के लिए भी यह बजट खास उम्मीदों से भरा रहा. जहां एक तरफ झुंझुनू के चिड़ावा मे आयुर्वेद औषधालय खुलेगा, वहीं बंसियाल खेतड़ी व उदयपुरवाटी के मनसा माता कंजर्वेशन में लेपर्ड सफारी को लेकर कार्य होंगे. विभिन्न घोषणाओं को लेकर जनता में उत्साह देखा जा रहा है.

सीकर में मिली निराशाः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. इस बार सीकर जिले को इस बजट से कई उम्मीदें थी. सीकर सत्ताधारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का गृह जिला है, ऐसे में माना जा रहा था कि सीकर को संभाग बनाने के साथ ही मिनी सचिवालय मिलना तय है. लेकिन बजट के बाद लोगों को निराशा ही हाथ लगी. भारतीय किसान सभा ने बजट को जनविरोधी बताया. उन्होंने कहा कि गांव-गरीब को ध्यान में रखकर बजट लाएं.

पढ़ें. Rajasthan Budget 2023: 7 से 8 माह में बजट घोषणाओं पूरी करना बड़ी चुनौती, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ

सीएम ने करौली को दी सौगातेंः सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए करौली जिला मुख्यालय सहित जिले की चारों विधानसभाओं के लिए भरपूर सौगातें दी हैं. पंचायती राज मंत्री एवं ग्रामीण विकास मंत्री रमेश मीना, विधायक लाखन सिंह मीणा, टोडाभीम विधायक पी आर मीणा आदि ने सीएम का आभार जताया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करौली जिला मुख्यालय पर नशा मुक्ति केंद्र खोलने, जिला मुख्यालय पर स्वामी विवेकानंद हॉस्टल खोलने, सलीम दुर्रानी स्पोर्ट्स सेंटर खोलने, जिला मुख्यालय पर आयुष चिकित्सालय खोलने की घोषणा की है. साथ ही सवाई माधोपुर- करौली- गंगापुर- नादौती चंबल परियोजना के लिए 4 हजार 657 करोड़ रुपए की घोषणा की है, जिसमें विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भी फायदा मिलेगा. जिला मुख्यालय पर अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास खोलने की घोषणा की है. साथ ही जिले में कृषि महाविद्यालय खोलने, खेड़ा-मासलपुर, गाधोली-मोठियापूरा तेली की पसेरी, सीलोती खानाका चिनायता-शेरपुर नगला मोड़ तक सडक निर्माण की सौगातें दी हैं.

पढ़ें. Rajasthan Budget 2023: देखिए बजट का वह पहला पन्ना, जिसको लेकर विधानसभा में हो गया हंगामा

मंत्री रमेश मीना के इलाके को यह मिलाः सीएम अशोक गहलोत ने पंचायत राज एव ग्रामीण विकास मंत्री रमेश मीना के इलाके को भी भरपूर सौगातें दी है. इनमें मुख्यतः विधानसभा क्षेत्र के मंडरायल उपखंड मुख्यालय पर नवीन नगर पालिका की घोषणा की है. साथ ही अधिशाषी अभियंता कार्यालय सार्वजनिक निर्माण विभाग, मण्डरायल, ताजपुर से कैलादेवी वाया बालौती कचरौदा सैमरदा अस्थल पोहरेरा 25 किमी सड़क के लिए 18 करोड़ रुपए की घोषणा की है. वहीं, हिण्डौन विधानसभा क्षेत्र मे श्रीमहावीरजी व हिण्डौन में दो आयुष चिकित्सालय खोलने, नगर परिषद क्षेत्र में 35 किलोमीटर सड़क निर्माण की सौगात दी है.

इसी प्रकार टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र को चार सौगात दी है. उनमें मुख्यतः नादौती में कन्या महाविद्यालय व औद्योगिक रीको क्षेत्र की घोषणा की गई है. नांगल शेरपुर में उपस्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने, गेरोटा से टोडाभीम वाया बयाना MDR रोड की सौगात दी है. मंत्री रमेश मीणा के विधानसभा क्षेत्र के उपखंड मुख्यालय में नगर पालिका की घोषणा के बाद क्षेत्र के लोगों और कांग्रेसियों ने आतिशबाजी कर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.

पढ़ें. Rajasthan Budget 2023: बजट भाषण में चूक की होगी जांच: इन अधिकारियों ने तैयार किया CM का बजट ब्रीफकेस

अलवर में भी लोगों को निराशा : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी सरकार का अंतिम बजट शुक्रवार को विधानसभा में पेश किया. इसमें अलवर के लोगों को निराशा हुई. अलवर नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा मिलेगा. इसके अलावा अलवर जिले के लोगों को कई बड़ी योजना मिलने की उम्मीद थी, लेकिन सरकार से उम्मीदें पूरी नहीं हुईं. सरकार का फोकस उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर शहरों पर रहा. सभी बड़े इंस्टिट्यूट, कॉलेज, महाविद्यालय, रिसर्च सेंटर, ऑडिटोरियम व पार्क सहित अन्य बड़ी योजनाएं इन्हीं शहरों को दी गई.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर में पेयजल योजना लाने की घोषणा की है. इसके अलावा ERCP योजना के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए 13 हजार करोड़ रुपए की घोषणा की है. अलवर - भरतपुर में पानी लाने के लिए चंबल योजना में से 5776 करोड़ रुपए खर्च करने, अलवर भिवाड़ी में तेजी से बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए आवश्यक उपकरण लगाने, अलवर जेल में 80 कैदियों की क्षमता बढ़ाने के लिए नई बैरेक बनाने व जेल में बंदियों के लिए सुविधा बढ़ाने के लिए योजनाओं की घोषणा की गई. साथ ही अलवर के माचाड़ी रैणी में कृषि महाविद्यालय खोलने, विवेकानंद यूथ हाॅस्टल, हर ब्लॉक पर डिजिटल लाइब्रेरी और नए इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने का ऐलान किया गया है.

धौलपुर. सीएम गहलोत की ओर से पेश बजट को धौलपुर में भाजपा नेताओं ने महज दिखावा बताया है. वहीं कांग्रेस ने इस बजट की सराहना की है. जिले को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में कुछ सौगातें दी हैं, लेकिन जिले वासियों को अपेक्षाओं के मुताबिक घोषणाएं नहीं होने पर निराशा हाथ लगी है.

कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विनीत कुमार शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से विधानसभा में पेश किया गया बजट आमजन को राहत देने वाला है. बजट में किसान, मजदूर, मध्यम वर्ग, व्यपारी एवं सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. वहीं, भाजपा के मंडल अध्यक्ष रामविलास बघेल का कहना है कि बजट में प्रदेशवासियों को निराशा मिली है. अशोक गहलोत सरकार ने किसानों और युवाओं के साथ वादाखिलाफी की है.

पढ़ें. Rajasthan Budget 2023: गहलोत सरकार के बजट में हर वर्ग के लिए कुछ खास, मिशन 2023 के लिए 7 करोड़ जनता को साधने का प्रयास

भीलवाड़ा में टेक्सटाइल उद्यमियों को मिली निराशाः बजट को लेकर वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा जिले वासियों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट से हर आमजन को राहत मिलेगी. लगभग हर आमजन इसे अच्छा बजट बता रहा है. भीलवाड़ा के टेक्सटाइल उद्यमियों को केंद्रीय बजट के बाद आज पेश हुए राज्य के बजट से निराशा ही हाथ लगी है.

मेवाड़ क्षेत्र के प्रमुख औद्योगिक संगठन मेवाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव आरके जैन ने कहा कि राजस्थान में विशेष तौर से टेक्सटाइल नगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा के उद्योगों को इस बजट से काफी उम्मीदें थी. उद्योगपतियों की उम्मीदों पर यह बजट खड़ा नहीं उतरा है. हमने मुख्यमंत्री से 3 से 4 मांगे रखी थीं, जिसमें प्रमुख मांग बिजली के यूनिट में रिलेक्सन, कन्वर्जन पावर मे छूट सहित कई मांगों पर इस बजट में घोषणा नहीं हुई है. केवल एक व दो मांगों की घोषणा हुई है. सोलर के क्षेत्र में जरूर इस बजट में घोषणा हुई है. उन्होंने कहा कि इस बजट से निराशा मिली है.

पढ़ें. राजस्थान बजट 2023 से किसे क्या मिला, समझें आसान भाषा में

बजट को लेकर पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने कहा कि आज सरकार ने बजट पेश किया उस समय जिस तरह का दृश्य विधानसभा में देखने को मिला वह आजादी के 75 साल में कभी ऐसा नहीं हुआ है. बजट क्या पेश करना था और क्या शुरुआत में पढ़ा गया यह विडंबना है. वित्त मंत्री स्वयं मुख्यमंत्री हैं, वे बजट लेकर आए, टेबल पर रख दिया और पढ़ने लगे. मुख्यमंत्री को ही पता नहीं था कि बजट अभी का है या पहले का. ऐसे में कहां चूक हुई है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए.

बजट को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज ऐतिहासिक और राहत भरा बजट पेश किया है. यह बजट जब धरातल पर क्रियांवित होगा तो हर आमजन को लाभ मिलेगा और प्रदेश विकास की ओर अग्रसर होगा. युवा राजनेता आशीष शर्मा ने कहा कि सीएम गहलोत ने आज के बजट में राजस्थान की जनता के लिए विकास के द्वार खोले हैं.

पढ़ें. Budget Live Telecast : छात्रों को मिले कई नए एजुकेशन इंस्टिट्यूट, हॉस्टल और खिलाड़ियों को मिले स्टेडियम

झुंझुनू के लोगों ने यह कहाः सीएम गहलोत की ओर से पेश बजट पर झुंझुनू की जनता ने भी प्रतिक्रिया दी है. ज्यादातर लोगों ने बजट को आमजनता को राहत देने वाला बताया. यह बजट में हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है. लोगों ने कहा कि झुंझुनू के लिए भी यह बजट खास उम्मीदों से भरा रहा. जहां एक तरफ झुंझुनू के चिड़ावा मे आयुर्वेद औषधालय खुलेगा, वहीं बंसियाल खेतड़ी व उदयपुरवाटी के मनसा माता कंजर्वेशन में लेपर्ड सफारी को लेकर कार्य होंगे. विभिन्न घोषणाओं को लेकर जनता में उत्साह देखा जा रहा है.

सीकर में मिली निराशाः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. इस बार सीकर जिले को इस बजट से कई उम्मीदें थी. सीकर सत्ताधारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का गृह जिला है, ऐसे में माना जा रहा था कि सीकर को संभाग बनाने के साथ ही मिनी सचिवालय मिलना तय है. लेकिन बजट के बाद लोगों को निराशा ही हाथ लगी. भारतीय किसान सभा ने बजट को जनविरोधी बताया. उन्होंने कहा कि गांव-गरीब को ध्यान में रखकर बजट लाएं.

पढ़ें. Rajasthan Budget 2023: 7 से 8 माह में बजट घोषणाओं पूरी करना बड़ी चुनौती, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ

सीएम ने करौली को दी सौगातेंः सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए करौली जिला मुख्यालय सहित जिले की चारों विधानसभाओं के लिए भरपूर सौगातें दी हैं. पंचायती राज मंत्री एवं ग्रामीण विकास मंत्री रमेश मीना, विधायक लाखन सिंह मीणा, टोडाभीम विधायक पी आर मीणा आदि ने सीएम का आभार जताया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करौली जिला मुख्यालय पर नशा मुक्ति केंद्र खोलने, जिला मुख्यालय पर स्वामी विवेकानंद हॉस्टल खोलने, सलीम दुर्रानी स्पोर्ट्स सेंटर खोलने, जिला मुख्यालय पर आयुष चिकित्सालय खोलने की घोषणा की है. साथ ही सवाई माधोपुर- करौली- गंगापुर- नादौती चंबल परियोजना के लिए 4 हजार 657 करोड़ रुपए की घोषणा की है, जिसमें विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भी फायदा मिलेगा. जिला मुख्यालय पर अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास खोलने की घोषणा की है. साथ ही जिले में कृषि महाविद्यालय खोलने, खेड़ा-मासलपुर, गाधोली-मोठियापूरा तेली की पसेरी, सीलोती खानाका चिनायता-शेरपुर नगला मोड़ तक सडक निर्माण की सौगातें दी हैं.

पढ़ें. Rajasthan Budget 2023: देखिए बजट का वह पहला पन्ना, जिसको लेकर विधानसभा में हो गया हंगामा

मंत्री रमेश मीना के इलाके को यह मिलाः सीएम अशोक गहलोत ने पंचायत राज एव ग्रामीण विकास मंत्री रमेश मीना के इलाके को भी भरपूर सौगातें दी है. इनमें मुख्यतः विधानसभा क्षेत्र के मंडरायल उपखंड मुख्यालय पर नवीन नगर पालिका की घोषणा की है. साथ ही अधिशाषी अभियंता कार्यालय सार्वजनिक निर्माण विभाग, मण्डरायल, ताजपुर से कैलादेवी वाया बालौती कचरौदा सैमरदा अस्थल पोहरेरा 25 किमी सड़क के लिए 18 करोड़ रुपए की घोषणा की है. वहीं, हिण्डौन विधानसभा क्षेत्र मे श्रीमहावीरजी व हिण्डौन में दो आयुष चिकित्सालय खोलने, नगर परिषद क्षेत्र में 35 किलोमीटर सड़क निर्माण की सौगात दी है.

इसी प्रकार टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र को चार सौगात दी है. उनमें मुख्यतः नादौती में कन्या महाविद्यालय व औद्योगिक रीको क्षेत्र की घोषणा की गई है. नांगल शेरपुर में उपस्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने, गेरोटा से टोडाभीम वाया बयाना MDR रोड की सौगात दी है. मंत्री रमेश मीणा के विधानसभा क्षेत्र के उपखंड मुख्यालय में नगर पालिका की घोषणा के बाद क्षेत्र के लोगों और कांग्रेसियों ने आतिशबाजी कर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.

पढ़ें. Rajasthan Budget 2023: बजट भाषण में चूक की होगी जांच: इन अधिकारियों ने तैयार किया CM का बजट ब्रीफकेस

अलवर में भी लोगों को निराशा : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी सरकार का अंतिम बजट शुक्रवार को विधानसभा में पेश किया. इसमें अलवर के लोगों को निराशा हुई. अलवर नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा मिलेगा. इसके अलावा अलवर जिले के लोगों को कई बड़ी योजना मिलने की उम्मीद थी, लेकिन सरकार से उम्मीदें पूरी नहीं हुईं. सरकार का फोकस उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर शहरों पर रहा. सभी बड़े इंस्टिट्यूट, कॉलेज, महाविद्यालय, रिसर्च सेंटर, ऑडिटोरियम व पार्क सहित अन्य बड़ी योजनाएं इन्हीं शहरों को दी गई.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर में पेयजल योजना लाने की घोषणा की है. इसके अलावा ERCP योजना के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए 13 हजार करोड़ रुपए की घोषणा की है. अलवर - भरतपुर में पानी लाने के लिए चंबल योजना में से 5776 करोड़ रुपए खर्च करने, अलवर भिवाड़ी में तेजी से बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए आवश्यक उपकरण लगाने, अलवर जेल में 80 कैदियों की क्षमता बढ़ाने के लिए नई बैरेक बनाने व जेल में बंदियों के लिए सुविधा बढ़ाने के लिए योजनाओं की घोषणा की गई. साथ ही अलवर के माचाड़ी रैणी में कृषि महाविद्यालय खोलने, विवेकानंद यूथ हाॅस्टल, हर ब्लॉक पर डिजिटल लाइब्रेरी और नए इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने का ऐलान किया गया है.

Last Updated : Feb 10, 2023, 11:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.