धौलपुर. जिले की बसई डांग थाना पुलिस ने 7 वर्ष से फरार चल रहे सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ये कार्रवाई गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए मुख्य आरोपी पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक महिला का किडनैप किया और सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था.
बसई डांग थाना एसएचओ मोहन सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला के पति ने 18 सितंबर 2016 को पुलिस थाने पर मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि 24 अगस्त 2016 को उसकी पत्नी अपने पुत्र के साथ गेंदा बाबा के मंदिर पर दर्शन करने गई थी और इसी दौरान आरोपी दाऊजी पुत्र जसवंत सिंह गुर्जर, कमलेश, सत्यभान, सत्यवीर, ऋषि, बादशाह और केमराज उसकी पत्नी को बोलेरो गाड़ी में डालकर ले गए थे.
एसएचओ मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 143,363,366,376डी में मामला दर्ज कर जांच के दौरान मामले में अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी दाऊजी पुत्र जसवंत सिंह गुर्जर निवासी गांव तीर का पुरा मनिया घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. जिसे मुखबिर की सूचना पर गांव से ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है.
पढ़ें : Rape accused arrested: दुष्कर्म के मामले में 10 महीने से फरार था मुख्य आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि 30 मार्च दिन गुरुवार को धौलपुर की महिला थाना पुलिस ने सामूहिक बलात्कार के मामले में 10 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को हरियाणा के पलवल से गिरफ्तार किया था. महिला थाना प्रभारी मंजू फौजदार ने बताया था कि महिला पुलिस थाने पर 14 फरवरी, 2013 को मध्य प्रदेश की एक महिला ने सामूहिक दुष्कर्म का अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कराया था. रिपोर्ट में आरोप था कि आरोपी 40 वर्षीय रामबाबू पुत्र चुन्नीलाल गुर्जर ने करीब आधा दर्जन सहयोगियों के साथ धौलपुर में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था.