धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड इलाके के गांव सनोरा स्थित राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के पदाधिकारियों ने सीएलएफ प्रबंधक पर संस्था के खाते में लेनदेन के गंभीर आरोप लगाएं हैं. जिसमें जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को शिकायत पत्र पेश किया गया है.
वहीं, शिकायत पत्र के माध्यम से सीएमएस की पदाधिकारी महिलाओं ने संस्था की प्रबंधक समेत अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र देने पहुंची संस्था की पदाधिकारी प्रिया ने बताया बाड़ी उपखंड इलाके के गांव सनोरा में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की इकाई की प्रबंधक मंजू की ओर से मनमानी तरीके से कम किया जा रहा है.
जिसमें सीएलएफ के खाते को रोक कर महिलाओं को दी जाने वाली राशि नहीं मिल रही है. जबकि सरकार की ओर से महिलाओं के खुद से रोजगार के लिए राशि भेजी जाती है. उन्होंने कहा कि सीएलएफ प्रबंधक जिला स्तरीय अधिकारियों से मिलकर संस्था के अन्य पदाधिकारी महिलाओं के साथ अनैतिक और अमानवीय व्यवहार कर रही है.
इसके साथ ही प्रबंधक की ओर से महिलाओं का शोषण किया जा रहा है. इसके अलावा मनमाने तरीके से फैसले लेकर संस्था के पदाधिकारी महिलाओं को हटा देते हैं. सोमवार को सीएलएफ की महिलाओं ने लामबंद होकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को संस्था प्रबंधक के खिलाफ शिकायत पत्र पेश किया है.