ETV Bharat / state

धौलपुर में बजरी कांड: मुठभेड़ में मारे गए किशोर के मामले में जांच करने पहुंचे एडीजीपी, अधिकारियों संग की बैठक

बाड़ी में पुलिस और बजरी माफियाओं के बीच मुठभेड़ में किशोर की मौत की जांच करने राजस्थान पुलिस के एडीजीपी विजिलेंस गोविंद गुप्ता धौलपुर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली.

rajasthan crime news, राजस्थान न्यूज, धौलपुर न्यूज, gravel mafia and police encounter
पुलिस और बजरी माफिया मुठभेड़ की जांच शुरू
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 3:07 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). राजस्थान पुलिस के एडीजीपी विजिलेंस गोविंद गुप्ता गुरुवार को पुलिस और बजरी माफियाओं के बीच मुठभेड़ में 14 वर्षीय किशोर की मौत के मामले की जांच करने धौलपुर पहुंचे. एडीजीपी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया.

बता दें कि एडीजीपी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डीआईजी भरतपुर रेंज लक्ष्मण गौड़, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा और अन्य पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक ली. जिसके बाद एडीजीपी पुलिस जाब्ते के साथ बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में पुलिस और बजरी माफियाओं के बीच हुई मुठभेड़ की घटनास्थल के लिए रवाना हो गए.

पुलिस और बजरी माफिया मुठभेड़ की जांच शुरू

वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए राजस्थान पुलिस के एडीजीपी गोविंद गुप्ता ने कहा कि पुलिस और बजरी माफियाओं में मुठभेड़ के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसकी रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे. जिले में लगातार पुलिस और बजरी माफिया आमने-सामने हो रही है. इसे रोकने के लिए मंथन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें. धौलपुर: ट्रैफिक पुलिस ने हाइवे पर वाहन चालकों की आंखों का किया परीक्षण

वहीं पुलिस और बजरी माफियाओं के बजरी के धंधे में लिप्त होने के सवाल पर कहा कि गुप्ता ने कहा कि आरोप हर तरफ से पुलिस पर लगते हैं. आरोपों में सच्चाई कितनी है, यह बात महत्वपूर्ण और मायने रखती है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. पुलिस के बैकफुट के जवाब पर एडीजीपी ने कहा कि पुलिस सक्रिय होकर और सकारात्मक तरीके से काम कर रही है.

यह भी पढे़ं. आम बजट 2020: धौलपुर के धरती पुत्रों को मोदी सरकार से आस, कहा...

एडीजीपी ने कहा कि फिलहाल, पुलिस और बजरी माफियाओं में जो मुठभेड़ हुई है, उसकी पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. जांच के दौरान जो भी तथ्य सही पाए जाएंगे, उसी के मुताबिक कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

गुरुवार को बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में पुलिस और बजरी माफियाओं में हुई थी मुठभेड़...

गौरतलब है कि गुरुवार को धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव पगुली के जंगलों में पुलिस और बजरी माफिया में मुठभेड़ हो गई थी. इस पुलिस और माफिया के बीच गोलीबारी में गोली लगने से 14 साल के किशोर रोहित की मौत हो गई. वहीं गोली लगने से बाड़ी सदर थाने के कॉन्स्टेबल विवेक भी गोली लगने से जख्मी हो गए. मामले ने बड़ा तूल पकड़ा था.

वहीं इस मामले में कांग्रेस के बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने डीआईजी भरतपुर रेंज लक्ष्मणगढ़ पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी के गोरखधंधे में लिप्त होने के गंभीर आरोप भी लगाए थे. वहीं आईजी ने विधायक के आरोपों को निराधार बेबुनियाद बताकर खारिज किया था.

बाड़ी (धौलपुर). राजस्थान पुलिस के एडीजीपी विजिलेंस गोविंद गुप्ता गुरुवार को पुलिस और बजरी माफियाओं के बीच मुठभेड़ में 14 वर्षीय किशोर की मौत के मामले की जांच करने धौलपुर पहुंचे. एडीजीपी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया.

बता दें कि एडीजीपी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डीआईजी भरतपुर रेंज लक्ष्मण गौड़, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा और अन्य पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक ली. जिसके बाद एडीजीपी पुलिस जाब्ते के साथ बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में पुलिस और बजरी माफियाओं के बीच हुई मुठभेड़ की घटनास्थल के लिए रवाना हो गए.

पुलिस और बजरी माफिया मुठभेड़ की जांच शुरू

वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए राजस्थान पुलिस के एडीजीपी गोविंद गुप्ता ने कहा कि पुलिस और बजरी माफियाओं में मुठभेड़ के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसकी रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे. जिले में लगातार पुलिस और बजरी माफिया आमने-सामने हो रही है. इसे रोकने के लिए मंथन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें. धौलपुर: ट्रैफिक पुलिस ने हाइवे पर वाहन चालकों की आंखों का किया परीक्षण

वहीं पुलिस और बजरी माफियाओं के बजरी के धंधे में लिप्त होने के सवाल पर कहा कि गुप्ता ने कहा कि आरोप हर तरफ से पुलिस पर लगते हैं. आरोपों में सच्चाई कितनी है, यह बात महत्वपूर्ण और मायने रखती है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. पुलिस के बैकफुट के जवाब पर एडीजीपी ने कहा कि पुलिस सक्रिय होकर और सकारात्मक तरीके से काम कर रही है.

यह भी पढे़ं. आम बजट 2020: धौलपुर के धरती पुत्रों को मोदी सरकार से आस, कहा...

एडीजीपी ने कहा कि फिलहाल, पुलिस और बजरी माफियाओं में जो मुठभेड़ हुई है, उसकी पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. जांच के दौरान जो भी तथ्य सही पाए जाएंगे, उसी के मुताबिक कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

गुरुवार को बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में पुलिस और बजरी माफियाओं में हुई थी मुठभेड़...

गौरतलब है कि गुरुवार को धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव पगुली के जंगलों में पुलिस और बजरी माफिया में मुठभेड़ हो गई थी. इस पुलिस और माफिया के बीच गोलीबारी में गोली लगने से 14 साल के किशोर रोहित की मौत हो गई. वहीं गोली लगने से बाड़ी सदर थाने के कॉन्स्टेबल विवेक भी गोली लगने से जख्मी हो गए. मामले ने बड़ा तूल पकड़ा था.

वहीं इस मामले में कांग्रेस के बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने डीआईजी भरतपुर रेंज लक्ष्मणगढ़ पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी के गोरखधंधे में लिप्त होने के गंभीर आरोप भी लगाए थे. वहीं आईजी ने विधायक के आरोपों को निराधार बेबुनियाद बताकर खारिज किया था.

Intro:धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव पगुली के जंगलों में बीते कल पुलिस और बजरी माफियाओं के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए 14 वर्षीय किशोर की मौत के मामले में जांच करने राजस्थान पुलिस के एडीजीपी विजिलेंस गोविंद गुप्ता धौलपुर पहुंचे. एडीजीपी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डीआईजी भरतपुर रेंज लक्ष्मण गौड़ पुलिस अधीक्षक मृदुल मृदुल कच्छावा के साथ अन्य पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक लेने के बाद एडीजीपी पुलिस लवाजमा के साथ बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में पुलिस और बजरी माफियाओं के बीच हुई मुठभेड़ के घटनास्थल के लिए रवाना हो गए.






Body:मीडिया से रूबरू होते हुए राजस्थान पुलिस के एडीजीपी गोविंद गुप्ता ने कहा कि पुलिस और बजरी माफियाओं में मुठभेड़ के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसकी रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे. धौलपुर जिले में लगातार पुलिस और बजरी माफिया आमने-सामने हो रही है. इसे रोकने के लिए मंथन किया जा रहा है. पुलिस और बजरी माफियाओं के बजरी के धंधे में लिप्त होने के सवाल पर कहा कि आरोप हर तरह के पुलिस पर लगते हैं. आरोपों में सच्चाई कितनी है यह बात महत्वपूर्ण और मायने रखती है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चम्बल बजरी की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. पुलिस के बैक फुट के जवाब पर एडीजीपी ने कहा कि पुलिस सक्रिय होकर और सकारात्मक तरीके से काम कर रही है. फिलहाल बीते कल बड़ी सदर थाना क्षेत्र में पुलिस और बजरी माफियाओं में जो मुठभेड़ हुई है .उसमें पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. जांच के दौरान जो भी तथ्य सही पाए जाएंगे उसी के मुताबिक कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा.

बीते कल बड़ी सदर थाना क्षेत्र में पुलिस और बजरी माफियाओं में हुई थी मुठभेड़

गौरतलब है कि बीते कल धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव पगुली के जंगलों में पुलिस और बजरी माफिया अपने सामने हो गए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस बजरी माफियाओं का पीछा कर रही थी. इसी दौरान बजरी माफियाओं ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव के दौरान ही बजरी माफियाओं ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने डिफेंस में बचाव करते हुए बजरी माफियाओं पर भी गोली चलाना शुरु कर दिया. इस दौरान गोली लगने से 14 वर्षीय किशोर रोहित पुत्र केदार निवासी ठाकुरपाड़ा बाड़ी की मौत हो गई. वही बजरी माफियाओं की गोली लगने से बाड़ी सदर थाने का कॉन्स्टेबल विवेक भी गोली लगने से जख्मी हो गया. मामले ने बड़ा तूल पकड़ा था. पुलिस ने मृतक किशोर का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था. वही घायल पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया था. जिला अस्पताल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.  मामला बढ़ता देख जिला अस्पताल पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. उधर मामले की सूचना पाकर कांग्रेस के बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा जिला अस्पताल पहुंच गए. जहां मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देकर मीडिया से रूबरू हुए. विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने डीआईजी भरतपुर रेंज लक्ष्मणगढ़ पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी के गोरखधंधे में लिप्त होने के गंभीर आरोप भी लगाए थे. उधर आईजी ने विधायक के आरोपों को निराधार बेबुनियाद एवं ततहीर बताकर खारिज किया था.


Conclusion:पुलिस ने बीती रात करीब 2 बजे किशोर के शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. प्रकरण में मृतक किशोर के परिजनों की तरफ से पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज कराया है .वहीं पुलिस ने बजरी माफियाओं के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है. जिसे लेकर एडीजीपी गोविंद गुप्ता ने जांच शुरू कर दी है.
Byte:- गोविंद गुप्ता, एडीजीपी विजिलेंस राजस्थान पुलिस
Report:-
Neeraj Sharma
Dholpur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.