ETV Bharat / state

राजस्थान के कुख्यात डकैत ने दी प्रॉपर्टी डीलर के बेटे को धमकी- दे दो रंगदारी वरना... - Keshav Gurjar threatens property dealer son

राजस्थान के कुख्यात डकैत केशव गुर्जर ने (Rajasthan notorious dacoit Keshav Gurjar) धौलपुर के एक प्रॉपर्टी डीलर के बेटे को फोन कर रंगदारी (Property dealer son threatened) देने की बात कही और ऐसा न करने की सूरत में जान से मारने की धमकी दी है.

Keshav Gurjar threatens property dealer son
Keshav Gurjar threatens property dealer son
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 1:43 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के एक प्रॉपर्टी डीलर के बेटे को जान से मारने की धमकी (Property dealer son threatened in Dholpur) मिली है. यह धमकी क्षेत्र के कुख्यात डकैत केशव गुर्जर ने (Dacoit Keshav Gurjar threatened) दी है. पुलिस के अनुसार इनामी डकैत ने प्रॉपर्टी की फंडिंग से रंगदारी की डिमांड की थी. साथ ही उसने धमकी दी अगर उसकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो वो प्रॉपर्टी डीलर के बेटे की हत्या कर देगा. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि संतर पाड़ा मोहल्ले के निवासी व प्रॉपर्टी डीलर हरिओम के बेटे निमेश से सवा लाख के इनामी डकैत केशव गुर्जर ने फोन कर रंगदारी मांगी थी. जिसके खिलाफ थाने पहुंच हरिओम ने मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि इनामी डकैत ने प्रॉपर्टी डीलर के बेटे को फोन पर रंगदारी देने की धमकी दी थी. साथ ही ऐसा न करने की सूरत में जान से मारने की बात कही थी.

कुख्यात डकैत की धमकी

इसे भी पढ़ें - Alwar: रिश्वत के मामले में डिप्टी एसपी, रीडर और वकील को हुई सजा

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर के बेटे निमेश को व्हाट्सएप पर कॉल कर धमकी दी गई. डकैत और प्रॉपर्टी डीलर के बीच हुई वार्ता में साफ तौर पर रंगदारी की बात सामने आई है. उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को धमकी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने आगे कहा कि प्रॉपर्टी डीलर हरिओम गोस्वामी और डैकत के बीच जमीन की फंडिंग को लेकर पूरा घटनाक्रम सामने आया है. पुलिस विभिन्न संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है. इधर, प्रॉपर्टी डीलर के परिवार में दहशत का माहौल है.

बता दें कि डकैत केशव गुर्जर राजस्थान के टॉप 5 अपराधियों में शुमार है, जो लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय है. आरोपी के खिलाफ लूट, डकैती, रंगदारी और अपहरण जैसे करीब दो दर्जन से अधिक प्रकरण जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं.

धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के एक प्रॉपर्टी डीलर के बेटे को जान से मारने की धमकी (Property dealer son threatened in Dholpur) मिली है. यह धमकी क्षेत्र के कुख्यात डकैत केशव गुर्जर ने (Dacoit Keshav Gurjar threatened) दी है. पुलिस के अनुसार इनामी डकैत ने प्रॉपर्टी की फंडिंग से रंगदारी की डिमांड की थी. साथ ही उसने धमकी दी अगर उसकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो वो प्रॉपर्टी डीलर के बेटे की हत्या कर देगा. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि संतर पाड़ा मोहल्ले के निवासी व प्रॉपर्टी डीलर हरिओम के बेटे निमेश से सवा लाख के इनामी डकैत केशव गुर्जर ने फोन कर रंगदारी मांगी थी. जिसके खिलाफ थाने पहुंच हरिओम ने मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि इनामी डकैत ने प्रॉपर्टी डीलर के बेटे को फोन पर रंगदारी देने की धमकी दी थी. साथ ही ऐसा न करने की सूरत में जान से मारने की बात कही थी.

कुख्यात डकैत की धमकी

इसे भी पढ़ें - Alwar: रिश्वत के मामले में डिप्टी एसपी, रीडर और वकील को हुई सजा

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर के बेटे निमेश को व्हाट्सएप पर कॉल कर धमकी दी गई. डकैत और प्रॉपर्टी डीलर के बीच हुई वार्ता में साफ तौर पर रंगदारी की बात सामने आई है. उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को धमकी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने आगे कहा कि प्रॉपर्टी डीलर हरिओम गोस्वामी और डैकत के बीच जमीन की फंडिंग को लेकर पूरा घटनाक्रम सामने आया है. पुलिस विभिन्न संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है. इधर, प्रॉपर्टी डीलर के परिवार में दहशत का माहौल है.

बता दें कि डकैत केशव गुर्जर राजस्थान के टॉप 5 अपराधियों में शुमार है, जो लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय है. आरोपी के खिलाफ लूट, डकैती, रंगदारी और अपहरण जैसे करीब दो दर्जन से अधिक प्रकरण जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.