धौलपुर. मनिया थाना इलाके में एसएसटी टीम ने नाकाबंदी के दौरान 15 लाख का अवैध कैश पकड़ा है. स्कूटी से कैश को बरामद कर पुलिस ने झांसी निवासी आशीष शर्मा को राउंडअप किया है. कैश के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर इनकम टैक्स विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर आरोपी को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया है.
सीओ मनोज कुमार गुप्ता ने बताया 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष नाकाबंदी अभियान चलाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का सीमावर्ती जिला होने की वजह से अवैध राशि, शराब तस्कर और बदमाशों पर पुलिस की ओर से विशेष निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने बताया सोमवार को मनिया थाना इलाके के टांडा गांव के नजदीक एसएसटी टीम प्रभारी रामसेवक के नेतृत्व में सघन नाकाबंदी कराई गई थी. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने मनिया की तरफ से आ रही स्कूटी को रुकवा लिया. गाड़ी की डिग्गी के अंदर से पुलिस ने 500 रुपए की 22 गड्डी और 200 रुपए की 20 गड्डी बरामद कर ली.
पढ़ें. Barmer Police Action : गुजरात से आने वाली बसों की तलाशी, 27 लाख की नकदी जब्त
मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दी : उन्होंने बताया कि गिनती करने पर 15 लाख का कैश निकला है. इस संबंध में स्कूटी चालक आशीष शर्मा पुत्र प्रेम बाबू शर्मा निवासी झांसी से पूछताछ की गई तो संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका है. राशि को पुलिस ने जब्त कर मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दी. मौके पर पहुंची इनकम टैक्स विभाग की टीम को जब्तशुदा राशि को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया है. आरोपी को राउंडअप कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. सीओ गुप्ता ने बताया विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक और भयमुक्त संपन्न करने के लिए पुलिस का नाकाबंदी अभियान लगातार जारी रहेगा.