धौलपुर. जिले की डीएसटी टीम और सैंपऊ थाना पुलिस ने रविवार को संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस कांस्टेबल की सूचना पर बाड़ी की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो से तीन बदमाशों को दबोचा गया. जिनके पास से तीन अवैध 315 बोर के देसी तमंचे, एक दर्जन जिंदा कारतूस और 3 लाख 68 हजार नकदी बरामद की गई. साथ बताया गया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों में हिस्ट्रीशीटर बंटू गुर्जर भी शामिल है.
सैंपऊ पुलिस थाने के एएसआई ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के इंचार्ज घनश्याम और कांस्टेबल इंद्रजीत को मुखबिर से बदमाशों के बारे में सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि तीनों बदमाश बाड़ी की तरफ से स्कॉर्पियो में सवार होकर सैंपऊ की ओर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि डीएसटी और सैपऊ थाने के एएसआई राजेश सिंह के नेतृत्व में बिना समय गंवाए पुलिस टीम का गठन किया गया और जाल बिछाकर बदमाशों को दबोच लिया गया.
इसे भी पढ़ें - Dholpur Police Action: अवैध विस्फोटक पदार्थ के साथ एक गिरफ्तार, मामला दर्ज
एएसआई ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम पार्वती नदी पुल के पास पहुंची. इसके बाद सुनियोजित तरीके से बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. इसी क्रम में बाड़ी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही काले रंग स्कार्पियो को रुकवा गया. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर 31 वर्षीय बंटू गुर्जर पुत्र भोगीराम गुर्जर निवासी अतिराज का पुरा, 25 वर्षीय विष्णु पुत्र रामबरन निवासी पिलावली और 28 वर्षीय संग्राम सिंह पुत्र विद्याराम गुर्जर निवासी बड़रिया थाना इलाका नादनपुर को दबोच लिया.
उन्होंने आगे बताया कि तीनों बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन अवैध 315 बोर के देसी तमंचे, एक दर्जन जिंदा कारतूस, 3 लाख 68 हजार की राशि और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है. साथ ही बताया गया कि तीनों बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के साथ हथियार तस्करी के फिराक में थे. एएसआई ने कहा कि तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.